'मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा किया' नमोनारायण मीणा ने लगाया अपने भाई हरीश मीणा पर टिकट नहीं देने के आरोप

Deoli-Uniara Assembly constituency: 2014 के लोकसभा चुनाव में नमोनारायण मीणा और हरीश मीणा एक दुसरे के खिलाफ टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. नमोनारायण मीणा कांग्रेस के टिकट तो हरीश मीणा भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा किया' नमोनारायण मीणा ने लगाया अपने भाई हरीश मीणा पर टिकट नहीं देने के आरोप

Rajasthan by-election 2024: राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में आज कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इस बीच पूर्व सांसद और टोंक- सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा के भाई नमोनारायण मीणा की एक वीडियो वायरल  हो रही है. जिसमें वो उनके भाई हरीश मीणा पर 'धोखा' देने का आरोप लगा रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि नमोनारायण मीणा कांग्रेस नेता नरेश मीणा से बात करते हुए कहते हैं ''अबकी मैंने टिकट मांगा था और मेरे भाई ने ही मेरे साथ धोखा कर दिया, वो मुझे चांस देता तो मैं इस बार जीत जाता''

Advertisement

परिवार में नहीं जायेगा कांग्रेस का टिकट !

गौरतलब है हरीश मीणा देवली-उनियारा से विधायक थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. भाजपा ने इस सीट पर राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस हरीश मीणा के परिवार से ही किसी को टिकट दे सकती है, लेकिन नमोनारायण का यह बयान सामने आने के बाद अब उनके टिकट पाने की संभावना बेहद कम हो गई हैं. 

Advertisement

नरेश मीणा भी मैदान में

दूसरी और कांग्रेस नेता नरेश मीणा भी देवली-उनियारा से टिकट मांग रहे हैं. हालांकि आज उन्होंने अपने समर्थकों से टोंक के अलीगढ़ में इकट्ठा होने के लिए कहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भी टिकट मिलने की संभावना कम ही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने छबड़ा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. 

Advertisement

हरीश और नामो लड़ चुके हैं एक दुसरे खिलाफ चुनाव 

2014 के लोकसभा चुनाव में नमोनारायण मीणा और हरीश मीणा एक दुसरे के खिलाफ टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. नमोनारायण मीणा कांग्रेस के टिकट तो हरीश मीणा भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं.  

यह भी पढ़ें - आज जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे-किसे टिकट मिलने की चर्चा