दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर को बेटी ईशा देओल ने अफवाह बताया है. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है. वही पत्नी हेमा मालिनी ने भी पति धर्मेंद्र की रिकवरी को लेकर हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही झूठी अफवाहों को लेकर मीडिया संस्थानों को कड़ी फटकार लगाई है. बेटी ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को लेकर लिखा, "मेरे पिताजी की हालत स्थिर है, और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान का रखा जाए. पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. "
अभिनेता धर्मेंंद्र अस्पताल में भर्ती
अभिनेता धर्मेंंद्र को सांस लेने में तकलीफ थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर चली तो कई नेताओं ने श्रद्धांजलि तक दे डाली. इसी बीच धर्मेंंद्र की बेटी ईशा देओल ने पिता के निधन की खबर का खंडन करते हुए अफवाह बताया.
धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे स्थायी और प्रिय सितारों में से एक हैं. उनका जन्म 1935 में पंजाब में हुआ था और उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में एक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की.
झूठी अफवाहों पर हेमा मालिनी में भी जताई नराजगी
पति धर्मेंद के निधन की न्यूज चैनलों की तरफ से लगातार निधन की झूठी खबरों के लेकर पत्नी हेमा मालिनी में भी नाराजगी जाहिर की है. कुछ प्रतिष्ठित समाचार चैनलों की गैर-ज़िम्मेदार रिपोर्टिंग की कड़ी निंदा की है. साथ ही इसे माफ करने लायक नहीं बताया है. उन्होंने अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि जिम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार हरकत है." परिवार ने मीडिया से आग्रह किया है कि वे उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें और आधारहीन अफवाहें फैलाना तुरंत बंद करें.
हेमा मालिनी की एक्स पर शेयर की गई पोस्ट
सलमान खान अस्पताल मिलने पहुंचे
सोमवार शाम को धर्मेंद्र के बेटे अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल उनसे मिलने गए. बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार सलमान खान भी भारी सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचे. बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान भी दिग्गज अभिनेता के भर्ती होने के बाद उनसे मिलने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. उनकी रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार अस्पताल पहुंचती देखी गई. अभिनेता के बड़े बेटे आर्यन खान भी उनके साथ दिग्गज अभिनेता से मिलने गए.
यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम