विज्ञापन

अंता उपचुनाव में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगी वोट‍िंग; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Anta By Election 2025: अंता व‍िधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 268 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक होगी. सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए हैं. भारी पुल‍िस फोर्स तैनात है.

अंता उपचुनाव में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक होगी वोट‍िंग; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अंता विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू.

Anta By Election Voting 2025: बारा ज‍िले की अंता व‍िधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोट‍िंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता हैं. 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 95 संवेदनशील और क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र में 12 क्विक रिस्पांस टीम, 43 मोबाइल पार्टियां और वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

भारी पुलिस फोर्स तैनात 

कुल 3077 पुलिस कार्मिकों का जाब्ता चुनाव में तैनात किया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

चुनाव के तहत 13 अंतरराज्‍यीय नाके और 5 अंतर जिला नाके सक्रिय हैं, जहां सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की जा रही है. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय और रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें आईटी विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी.

मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं

प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 2 वालंटियर तैनात किए गए हैं. ईवीएम बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित की गई है, ज‍िससे मतदाताओं को पहचान में आसानी हो सके. दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और सहायक तथा शिशुओं के लिए पालने की व्यवस्था भी की गई है. इस उपचुनाव में 5 ग्रीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

कंवरलाल की सजा के बाद खाली हुई थी सीट 

यह सीट वसुंधरा राजे समर्थक पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा के बाद खाली हुई थी. अंता उप-चुनाव को सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकी है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, मॉल और बाजार में चेकिंग शुरू, वाहन की गहन जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close