
राजधानी दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद पूरी दिल्ली सहम गई है. वहीं आस-पास से जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं DGP राजीव कुमार ने सभी जिलों के एसपी और थानों को फौरन अलर्ट पर आने को कहा है. इसके साथ ही सभी जगहों पर जांच करने के आदेश दिए हैं. आदेश मिलते ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और बाजरों में गहन जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर वाहनों की जांच भी शुरू कर दी गई है.

एजेंसी जांच में जुट गई है
दिल्ली में लाल किला के पास जो धमाका हुआ है उसके बारे में कहा जा रहा है कि एक गाड़ी में धमाका हुआ है. गाड़ी में इतना तेज धमाका हुआ कि इसकी चपेट में आस-पास की दर्जन भर गाड़ियां चपेट में आ गए और आग लग गई. वहीं लोगों का कहना है कि धमाके में धरती तक कांप गई. मामले की जांच एजेंसी कर रही है. उसके बाद ही धमाके बारे में बताया जा सकता है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि धमाके की जांच हर एंगल से की जाएगी. जांच के बाद जो सही जानकारी होगी उसे सभी के सामने रखा जाएगा.
जिले के सभी रेलवे स्टेशनों और सड़क पर जांच शुरू
दिल्ली धमाके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन, जोधपुर रेलवे स्टेशन, बाड़मेर रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़, रींगस जैसे जिलों में गहन जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली से सटे राजस्थान के जिलों में अहम सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों की गहनता जांच भी की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर RPF के जवान यात्रियों के बैग की भी जांच की जा रही है.
राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में पर्यटन स्थल पर सुरक्षा और भी बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. जिससे किसी तरह की अफवाह नहीं उड़ सके.
यह भी पढ़ेंः साल 2000 के बाद दिल्ली में 5वां बड़ा धमाका, हिल गई धरती... गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे