Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर दोस्तों और शिव भक्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश!

Nag Panchami Wishes 2025: नाग पंचमी के दिन केवल नाग देवता ही नहीं, बल्कि भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है. इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy Nag Panchami Wishes

 Happy Nag Panchami wishes in hindi: सनातन धर्म में नागों को धरती का रक्षक और ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. आज 29 जुलाई को देशभर में नाग पंचमी का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कोई सच्चे मन से नागों की पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.

नाग पंचमी के दिन केवल नाग देवता ही नहीं, बल्कि भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है. यह दिन रुद्राभिषेक के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं

नाग पंचमी के पावन अवसर पर यही है कामना,
जीवन में आए सुख, शांति…परिवार में रहे सद्भावना!
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

धरती के रक्षक नाग देवता को नमन, 
इस पर्व पर मिलें सुख-समृद्धि और सच्चा मन.

शुभ नाग पंचमी!

भगवान शिव और नाग देवता की कृपा बरसती रहे, 
आपके जीवन से सारे कष्ट-दुख दूर होते रहें. 
शुभ नाग पंचमी!

भगवान शिव और वासुकी नाग की बरसे कृपा, 
आपका जीवन हो मंगलमय, उमंग-खुशी से भर रहे मन. 
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

शिवजी के गले में जिनका वास है,
उनके ऊपर हमें भी पूर्ण विश्वास है.
जीवन की बाधाएं जरूर मिटाएंगे,
नाग पंचमी पर लावा दूध चढ़ाएंगे .
परिवार के साथ नाग पंचमी मनाएंगे,
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

शिव शंकर के गले में विराजे,
ऐसी है नाग देवता की माया,
खुशियों से भर जाता जीवन उनका,
जिसने नाग देवता को मन से चाहा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

Advertisement

सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार है
भगवान शिव के गले में सापों का हार है
जो करे सच्चे दिल से सापों की पूजा उसका बेड़ा पार है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: भारी बारिश से राजस्थान बेहाल, कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात; 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article