Nagaur Lok Sabha Seat Chunav Result 2024: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की जीत, भाजपा की ज्योति मिर्धा हारी

Nagaur Constituency Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्थ्याशी RLP के हनुमान बेनीवाल जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 41 हजार से अधिक मतों से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस समर्थित RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं.

Nagaur Constituency Lok Sabha Election Result 2024: नागौर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा उलटफेर हुआ है. जिसके बाद से यह सीट काफी चर्चाओं में है. अब यह राजस्थान के हॉट सीट में शामिल हो चुकी है. इस सीट पर जहां कांग्रेस समर्थित RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं. तो वहीं बीजेपी की ओर से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. हालांकि, 2014 के चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी ही आमने सामने थे. लेकिन उस वक्त हनुमान बेनीवाल बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे थे. जबकि ज्योति मिर्धा कांग्रेस की ओर से मैदान में थीं. 2014 में हनुमान बेनीवाल को नागौर सीट पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2024 में पाला बदलने के बाद सभी की नजर नागौर लोकसभा सीट पर है.  

नागौर सीट पर 57 प्रतिशत हुआ मतदान

नागौर लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ है. नागौर सीट के अंतर्गत आनेवाली 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 21,46,725  मतदाता है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,09,470 है जबकि 10,37,243 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 12 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. बता दें, नागौर लोकसभा सीट पर कुल 12,28,494 वोटरों ने अपना फैसला EVM में कैद किया है.

Advertisement

2019 में हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोट से ज्योति मिर्धा को हराया था

लोकसभा चुनाव 2019 में नागौर लोकसभा सीट पर कुल 1933169 मतदाता थे. जिसमें पुरुष मतदाता 1008903 थे जबकि 924258 महिला मतदाता थे. इसमें बीजेपी समर्थित हनुमान बेनीवाल को 660051 वोट हासिल हुए थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को कुल 478791 वोट मिले थे. हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोटों से ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी थी.

Advertisement

हालांकि, इस बार दोनों ने पाला बदल दिया है तो सभी की नजर नागौर लोकसभा सीट पर है. देखना होगा ज्योति मिर्धा को बीजेपी की ओर से लड़ने पर सफलता मिलती है या नहीं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें:  Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे