75 साल की बुजुर्ग महिला पेट्रोल की बोतल लेकर 80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी, 2 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

Rajasthan News: परिवार के सदस्यों में जमीन का विवाद चल रहा था. इसी के चलते महिला काफी समय से परेशान थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagaur News: नागौर जिले के मेड़ता में जमीन विवाद से परेशान बुजुर्ग महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. गेमलियावास गांव की 75 वर्षीय वृद्ध महिला लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रही थी. सुनवाई नहीं होने से परेशान महिला हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गई. खबर पूरे गांव में फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. इसके बाद जसनगर और मेड़ता थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि जब महिला को उसकी बात सुने जाने का आश्वासन दिया गया तो वह नीचे आई. 

2 थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा

जानकारी के मुताबिक, परिवार में जमीन का विवाद चल रहा था. इसी के चलते महिला काफी समय से परेशान थी. उसका समाधान नहीं होने से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया. इसके बाद ग्रामीणों ने मेड़ता थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मेड़ता के साथ जसगनर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा. 

4 घंटे की मशक्कत के बाद मामला हुआ शांत

करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को आश्वासन दिया गया और वह नीचे आई. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने के प्रयास किए गए. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि महिला के परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में महिला कई बार शिकायत कर चुकी थी, लेकिन आरोप है कि सुनवाई नहीं हुई.  

यह भी पढ़ेंः ब्यावर विधायक की बेटी के बाद अब बहू पर भी फर्जीवाड़े के आरोप, तलाकशुदा बताकर गलत दस्तावेज से ली नौकरी

Advertisement


 

Topics mentioned in this article