नागौर: 250 पुलिसकर्मी, एक दर्जन JCB... हाईकोर्ट के आदेश पर 7 बीघा जमीन पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा उपखंड के रुण गांव में प्रशासन ने 7 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटा दिया है. इस जमीन पर अवैध रूप से दुकानें और मकान बनाए गए थे. सरपंच इंदिरा देवी की अपील पर उच्च न्यायालय ने इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागौर: 250 पुलिसकर्मी, एक दर्जन JCB... हाईकोर्ट के आदेश पर 7 बीघा जमीन पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
गांव में अतिक्रमण को हटाते हुए पुलिस प्रशासन.

Rajasthan News: राजस्थान में नागौर जिले के मूंडवा उपखंड के गांव रुण में प्रशासन ने 7 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया है. इस जमीन पर बड़ी संख्या में दुकान मकान आदि का निर्माण कर लिया गया था. जिसके खिलाफ रूण सरपंच इंदिरा देवी ने उच्च न्यायालय में अपील करते हुए मौके से अतिक्रमण को हटाने  की कार्रवाई के लिए मांग की थी.

इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन में उपखंड अधिकारी द्वारा अतिक्रमण के लिए जांच की गई. जिसमें 7 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होना साबित हुआ था. 

करीब ढाई सौ का पुलिस बल रहा तैनात

इसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को आदेश देते हुए तुरंत प्रभाव से इस 7 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के आदेश दिए. जिस पर रविवार को उपखंड अधिकारी मुंडवा पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे.

जहां पर करीब एक दर्जन जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई शुरू की गई. वहीं करीब ढाई सौ का पुलिस बल का जाब्ते भी तैनात रखा गया ताकि किसी भी प्रकार के विरोध को रोका जा सके. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

Advertisement

उच्च न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई

इस मामले में मुंडवा उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे अतिक्रमण के मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने कहा हे कि जहां अतिक्रमण किया गया है. इसके खिलाफ जिला प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करते हुए इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए थे.

जिसकी पालन करते हुए रविवार को रूण गांव के इस अतिक्रमण मामले में जो पूर्व में दस्तावेजो कि जांच के बाद चिन्हित किए गए थे, उनको हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है और इस पूरी जमीन पर जितने अतिक्रमण है उनको हटाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बिजयनगर रेप- ब्लैकमेल कांड में ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, SIT गठन की मांग के लिए निकाली आक्रोश रैली