Rajasthan News: राजस्थान के नागौर शहर के दरगाह रोड निवासी मेल नर्स तनवीर खान ने आसमान में उड़ते विमान के भीतर एक युवक की जान बचाकर साहस और सेवा भावना की मिसाल पेश की. यह घटना एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान हुई जब विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस के ऊपर था.
अचानक बिगड़ी यात्री की हालत
उड़ान के बीच एक युवक को अचानक सांस लेने में तेज दिक्कत होने लगी. उसकी हालत तेजी से खराब होती देख विमान में घबराहट फैल गई. केबिन क्रू ने तुरंत घोषणा कर पूछा कि क्या कोई मेडिकल प्रोफेशनल विमान में मौजूद है.
तनवीर खान ने संभाली जिम्मेदारी
नागौर के मेल नर्स तनवीर खान तुरंत आगे आए. उन्होंने बिना समय गंवाए युवक की जांच शुरू की. पल्स सांस की गति और ऑक्सीजन स्तर की जांच कर स्थिति को समझा. इसके बाद उन्होंने क्रू से मेडिकल किट और ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया.
20 मिनट की मेहनत से बची जान
तनवीर खान ने सही समय पर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और प्राथमिक उपचार किया. करीब 20 से 25 मिनट तक लगातार देखभाल के बाद युवक की सांस सामान्य होने लगी और उसकी हालत स्थिर हो गई. इससे फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों ने राहत की सांस ली.
लैंडिंग के बाद भी रखा ध्यान
विमान के उतरने के बाद भी युवक को मेडिकल टीम को सौंपा गया. युवक और उसके परिजनों ने तनवीर खान का आभार जताया. पायलट और केबिन क्रू ने भी उनकी पेशेवर दक्षता की सराहना की.
गणतंत्र दिवस पर सम्मान
इस साहसिक कार्य की जानकारी नागौर पहुंचते ही शहर में गर्व का माहौल बन गया. 26 जनवरी को प्रशासन ने तनवीर खान को सम्मानित किया. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित और पीडब्ल्यूडी मंत्री मंजू वगमार्ट ने उन्हें सम्मान प्रदान किया.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: भैरव बटालियन ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर की परेड, क्यों है खास सेना की ये टुकड़ी?