Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले के थांवला थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने मिलकर गैर-कानूनी विस्फोटक सामग्री की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने सरहद हरसौर गांव में एक खेत में बने घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने 58 साल के आरोपी सुलेमान खान बेटे करीम खान को गिरफ्तार किया है, जो उसी इलाके का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
187 बोरियों में पैक करके रखा गया था 9550 kg अमोनियम नाइट्रेट
यह पूरा ऑपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा केनिर्देशन और एअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी की देखरेख में किया गया. कार्रवाई को लेकर SP मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल पुलिस टीम को इस खेप को लेकर गोपनीय जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर गैर-कानूनी विस्फोटकों को जमा किया गया है. जानकारीपुख्ता होने के बाद टीम ने प्लान बनाकर घेराबंदी की और आरोपियों के ठिकाने पर रेड मारी. मौके से करीब 9550 kg अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ, जिसे 187 बोरियों में पैक करके रखा गया था.
जांच में जुटी पुलिस
अमोनियम नाइट्रेट के अलावा, बरामद सामान में बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और फ्यूज वायर भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से डेटोनेटर के 9 कार्टन, नीली बत्ती के वायर के 12 कार्टन और 15 बंडल, लाल बत्ती के वायर के 12 कार्टन और 5 बंडल, लकड़ी के कार्टन में रखे बड़ी संख्या में बॉल और दूसरे एक्सप्लोसिव डिवाइस जब्त किए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. फिलहाल, पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह सामान कहां से लाया गया था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2026: साइबर एक्सपर्ट DIG शांतनु सिंह को राष्ट्रपति पदक, राजस्थान के 17 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित