Republic day police awards 2026: गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सम्मानों की घोषणा की है, जिसमें राजस्थान के DIG शांतनु कुमार सिंह को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही, IG दीपक कुमार और परम ज्योति सहित विभाग के 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे. वही पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सभी सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
डीआईजी शांतनु कुमार सिंह को सर्वोच्च राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान
राजस्थान में साइबर अपराधों पर नकेल कसने और अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए मशहूर पुलिस उपमहानिरीक्षक (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार सिंह को इस साल प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह सर्वोच्च सम्मान उनकी सालों की अटूट मेहनत, ईमानदारी और आधुनिक पुलिसिंग में किए गए नवाचारों के लिए उन्हें दिया जाएगा.
IG दीपक कुमार और परम ज्योति सहित 16 अधिकारी पुलिस मेडल से सम्मानित
इसके अलावा राज्य के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी शानदार सेवाओं के लिए पुलिस मेडल के लिए चुना गया है, जिसमें दो IPS अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें होम डिपार्टमेंट के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल दीपक कुमार, क्राइम ब्रांच की पुलिस इंस्पेक्टर जनरल परम ज्योति, जैसलमेर के एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट रेवंत दान, RPA के एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट धनपत राज, एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट महावीर सिंह शेखावत, बौंली सवाईमाधोपुर के एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट नीलकमल मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर विजिलेंस जयपुर सुरेंद्र यादव, पुलिस इंस्पेक्टर CID (CB) जयपुर स्नेहलता जाट शामिल हैं.
पदक पाने वाले अन्य अधिकारी और कर्मचारी
इसी प्रकार उप निरीक्षक थानाधिकारी गहनोली मोड़ जिला भरतपुर कृष्णवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज हरीशंकर, सहायक उप निरीक्षक सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय उमेश पारीक, सहायक उप निरीक्षक, सीआईडी (एसएसबी), जोन उदयपुर बालू लाल, सहायक उप निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला-नागौर लक्ष्मीनारायण, सहायक उप निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, जोधपुर महेन्द्र सिंह, हैड कानिस्टेबल 81, कार्यालय कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ जयपुर सत्यवीर, हैड कानिस्टेबल 44, चतुर्थ बटालियन आरएसी, जयपुर (हाल सेवानिवृत्त) को भी पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
गृह रक्षा दल के वीरों का भी सम्मान
इसके साथ ही, सराहनीय सेवा पदक के लिए बाड़मेर की सीमा गृह रक्षा दल प्लाटून कमांडर नारणाराम और टोंक के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के प्लाटून कमांडर रामकिशोर को प्रदान किए जाने की घोषणा है.भारत-पाक सीमा सुरक्षा, कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय), और चुनाव जैसे कठिन मोर्चों पर अटूट अनुशासन और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए नारणाराम और रामकिशोर को सम्मानित किया गया है. वही ऑपरेशन पराक्रम और बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सफल चुनावी नेतृत्व के लिए इन्हें घनश्याम सिंह को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा. 26 जनवरी 2025 को घोषित इस पदक को गणतंत्र दिवस 2026 के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल के जरिए ये पदक प्रदान किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें; जब तक सांस है, पोस्ट नहीं छोड़ेंगे', मारवाड़ के सपूत की वो हुंकार, जिसने लद्दाख की पहाड़ियों पर लिख दिया इतिहास