नागौर में दर्दनाक सड़क हादसा, दूध के टैंकर से टक्कर; पति-पत्नी की मौत

राजस्थान में नागौर के बीकानेर रोड पर गोगेलाव टोल नाके के पास शनिवार दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दूध के टैंकर और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में पलटा टैंकर.

Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. रोज कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के नागौर जिले से सामने आया है. जहां बीकानेर रोड पर गोगेलाव टोल नाके के पास शनिवार दोपहर 3 बजे एक भीषण सड़क हादसे ने दो लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले दूध के टैंकर को टक्कर मारी और फिर मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर पलट गया और ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया.

हादसे में गई पति-पत्नी की जान

सदर थाना पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बीकानेर की ओर से आ रहा ट्रेलर गोगेलाव टोल नाके के पास पहुंचा. ट्रेलर ने पहले नागौर से बीकानेर जा रहे दूध के टेंकर को टक्कर मारी. इसके बाद टेंकर के पीछे चल रही मोटरसाइकिल पर सवार सथेरण निवासी जगदीश विश्नोई (45) और उनकी पत्नी बिन्दु (42) को जोरदार टक्कर लगी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

ट्रेलर चालक भी घायल

हादसे में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया और उसका जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. टोल के पेट्रोलिंग इंचार्ज लालसिंह और नर्सिंग स्टाफ प्रकाश प्रजापत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगदीश और बिन्दु के शव जेएलएन अस्पताल पहुंचाए. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

सदर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ट्रेलर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बूंदी की तेल फैक्ट्री में धमाका, मलबे में दबे 5 मजूदर; 8 घंटे के रेस्क्यू में एक शव निकाला