Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में जलदाय विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें अवैध जल कनेक्शन हटाने के दौरान विभाग के कर्मचारियों के साथ एक कॉलेज के मालिक और उसके सहयोगियों द्वारा मारपीट की गई और उनके साथ जातिसूचक गाली-गलौज भी किया गया.
वहीं अब इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं होने विभाग के लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में गुरुवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
जानें क्या था मामला
गर्मी के मौसम में जनता को पानी की समस्या न हो, इसके लिए जलदाय विभाग लगातार अवैध कनेक्शन हटाने का अभियान चला रहा था. इसी कड़ी में नागौर के बासनी चौराहे के पास स्थित सुफिया कॉलेज के आसपास अवैध कनेक्शन की शिकायत मिलने पर विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की.
हालांकि, कार्रवाई के दौरान कॉलेज मालिक मोहम्मद शब्बीर के बेटे जावेद, उबेद और उनके 5-7 सहयोगियों ने न सिर्फ काम रुकवाया, बल्कि जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण बरोड, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह ईनाणिया और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनको जातिसूचक गालियां दीं.
मोबाइल छिन कर मारपीट की गई
इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से उनके मोबाइल फोन छीन लिए, मारपीट की और सरकारी दस्तावेज फाड़कर जब्त कर लिए. विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कर्मचारियों ने उठाई आवाज
इस मामले में देरी से कार्रवाई होने से जलदाय विभाग के कर्मचारी नाराज हैं. उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ विभाग ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.