Rajasthan: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में खुशखबरी, बाघिन 'रानी' ने दिए 5 शावकों को जन्म

Rajasthan: बाघिन रानी ने रविवार (27 अप्रैल) को इन शावकों को जन्म दिया था. खास बात यह है कि इन पांचों में एक शावक सफेद रंग का है, जबकि 4 अन्य पारंपरिक सुनहरे रंग के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाघिन रानी ने रविवार को इन शावकों को जन्म दिया.

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक सुखद और दुर्लभ दृश्य सामने आया है. पार्क की मादा बाघिन 'रानी' ने रव‍िवार को पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. पार्क प्रशासन ने एक वीडियो जारी क‍िया, ज‍िसमें द‍िखाई दे रहा है क‍ि बाघिन रानी नवजात शावकों के साथ अठखेलियां कर रही है, और उन्हें दुलार कर रही है. 

एक शावक सफेद कर रंग का है 

पार्क प्रशासन के अनुसार, बाघिन रानी ने रविवार को इन शावकों को जन्म दिया था. खास बात यह है कि इन पांचों में एक शावक सफेद रंग का है, जबकि चार अन्य पारंपरिक सुनहरे रंग के हैं. यह रंगों की दुर्लभ विविधता वन्यजीव प्रेमियों और विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. 

सभी शावक पूरी तरह से स्‍वस्‍थ 

पार्क प्रशासन का कहना है कि सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं, और जैसे ही वे थोड़े बड़े होंगे, उन्हें भी पर्यटकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. नवजात शावकों से ना केवल पार्क प्रशासन में बल्कि, पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह खबर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisement

इससे पहले 4 शावकों को जन्‍म दे चुकी है 

इससे पहले भी रानी 14 अक्टूबर 2024 को चार शावकों को जन्म दे चुकी है, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई थी. शेष 2 शावकों में एक सफेद बाघ 'भीम' और एक सुनहरी मादा बाघ 'स्कंदी' अब पार्क के मुख्य आकर्षण बन चुके हैं.  पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और उनकी टीम नवजात शावकों और बाघिन रानी की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में फैला कर्रा रोग, 500 से अधिक गायों की मौत