कांग्रेस की दूसरी सूची में पांच निर्दलियों के नाम, हुडला, संयम और खुशवीर को यहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने पांच निर्दलीय उम्मीदवारों के टिकट दिया है जिनमें ओम प्रकाश हुड़ला को महुआ से सयंम लोढ़ा को सिरोही से और खुशवीर सिंह को मारवाड़ जंक्शन से बाबूलाल नागर को दूदू से लक्ष्मण मीणा को बस्सी से कांग्रेस ने टिकट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. कांग्रेस ने दूसरी सूची में पांच निर्दलीय प्रत्याशियों के भी नाम जारी किए हैं. ओम प्रकाश हुड़ला को महुआ से सयंम लोढ़ा को सिरोही से और खुशवीर सिंह को मारवाड़ जंक्शन से बाबूलाल नागर को दूदू से लक्ष्मण मीणा को बस्सी से कांग्रेस ने टिकट दिया है.

दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पहले भाजपा में थे. विधानसभा चुनाव में किरोड़ीलाल से मनमुटाव के बाद ओमप्रकाश हुड़ला ने निर्दलीय होकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. गहलोत पायलट की गुटबाजी दौरान हुड़ला को राजस्थान सरकार ने  Y श्रेणी की सुरक्षा दी थी.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को टिकट नहीं दिया था, वो निर्दलीय चुनाव जीते थे. इस बार उनको कांग्रेस ने टिकट देकर भरोसा जताया है. लोढ़ा ने तत्कालीन राज्यमंत्री रहे बीजेपी के ओटाराम देवासी को 10253 वोटों से मात दी थी. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोढ़ा को कांग्रेस में लेकर आये और उन्हें अपना सलाहकार भी नियुक्त किया.  

सयंम लोढ़ा ने एक्स पर पोस्ट कर जताया आभार..

Advertisement

विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप में एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिनमें पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का नाम शामिल था, जिन्हें इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया है.

दूदू विधानसभा क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित है और इसका कुछ क्षेत्र अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां कांग्रेस के बाबूलाल नागर कई सालों से जीतते आ रहे थे, लेकिन कई आरोपों से घिरे नागर का सिलसिला 2013 में खत्म हो गया था.

Advertisement

2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बस्सी से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण मीणा ने जीत दर्ज की थी.  बस्सी (एसटी) दौसा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट है, जहां 20.98 एससी और 31.64 फीसदी एसटी वर्ग के लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, इन 43 उम्मीदवारों के नाम, देखें पूरी लिस्ट