Rajasthan News: नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नरेश के बयान के बाद से ही गुर्जर समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गुर्जर समाज सड़कों पर उतर आया है. समाज के लोगों ने बूंदी के सीनियर हाई सेकंडरी विद्यालय से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. गुर्जर समाज के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात था.
नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गुर्जर समाज के नेता ओम धगाल ने बताया कि नरेश मीणा द्वारा गुर्जर समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके सामाजिक समरसता को बिगड़ने का प्रयास किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुर्जर समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ दिए गए शिकायतों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए. गुर्जर समाज ने एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर को ज्ञापन सौंप कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है.
गुर्जर समाज ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
साथ ही गुर्जर समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. गुर्जर समाज पर की टिप्पणी के मामले में बूंदी सदर थाने में मुकेश गुर्जर नामक एक युवक ने नरेश मीणा के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के साथ ही जिले भर में नरेश मीणा के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहे हैं.
गुर्जर समाज पर नरेश मीणा ने क्या ?
दरअसल, नरेश मीणा ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में ओम बिरला के हाथों प्रह्लाद गुंजल की हार का जिक्र करते हुए कहा था कि जिन गुर्जरों ने गुंजल का साथ नहीं दिया, वे गद्दार हैं. इस बयान में उन्होंने कुछ लोगों के लिए 'हिजड़े' जैसा आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किया था और कहा कि "जो गुर्जर प्रह्लाद गुंजल के साथ नहीं हैं, वे 'देवनारायण की औलाद नहीं हैं."
यह भी पढे़ं-
Naresh Meena: जेल से बाहर आते ही बुरे फंसे नरेश मीणा! गुर्जरों को बता दिया गद्दार, FIR दर्ज
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण पर निर्णायक मंथन, आज जयपुर में होगी कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक
Rajasthan: महापंचायत में बरसे विजय बैंसला, बोले- वनभूमि के नाम पर गुर्जरों को प्रताड़ित करना बंद करो