Naresh Meena: जेल से बाहर आते ही बुरे फंसे नरेश मीणा! गुर्जरों को बता दिया गद्दार, FIR दर्ज

Rajasthan News: करीब 8 महीने तक जेल में रहे नरेश मीणा को अब एक और कानूनी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

FIR against Naresh Meena:  नरेश मीणा द्वारा गुर्जर समाज पर विवादित बयान के मामले में बूंदी के सदर थाने में केस दर्ज किया गया है. गुर्जर समाज के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप में युवक हंसराज गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है. नरेश मीणा ने गुर्जर समाज के लोगों के लिए गद्दार शब्द का प्रयोग किया था. साथ ही कहा था कि जो लोग प्रह्लाद गुंजल का साथ नहीं देते, वे 'वीर गुर्जर' नहीं हैं. ऐसे लोगों को डूब मर जाना चाहिए. उन्होंने पिछले साल के दौरान लोकसभा चुनाव में ओम बिरला के हाथों गुंजल की हार का जिक्र करते हुए बयान दिया था.

आपत्तिजनक शब्द का किया था इस्तेमाल

मीणा ने कहा था कि जिन गुर्जरों ने गुंजल का साथ नहीं दिया, वे गद्दार हैं. इस बयान में उन्होंने कुछ लोगों के लिए 'हिजड़े' जैसा आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किया था और कहा कि "जो गुर्जर प्रह्लाद गुंजल के साथ नहीं हैं, वे 'देवनारायण की औलाद नहीं हैं."

Advertisement

एक और कानूनी मुश्किल का सामना करेंगे मीणा

नरेश मीणा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया और समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. विवाद गहराने के साथ ही मामला थाने तक पहुंच गया है. समरावता हिंसा और एसडीएम थप्पड़कांड मामले में करीब 8 महीने तक जेल में रहे नरेश- मीणा को अब एक और कानूनी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?" सचिन पायलट बोले- खुलासा करे केंद्र सरकार