
Sachin Pilot on Jagdeep Dhankhar Resignation: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफे दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस घटनाक्रम के कारणों का खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को मानने से इनकार करता हूं कि मात्र स्वास्थ्य कारण से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया होगा. जरूर कुछ न कुछ दबाव होगा, कुछ न कुछ कहा सुना गया होगा. पायलट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह से अचानक इस्तीफा दिए जाने से इस बात की पुष्टि होती है कि बीजेपी और केंद्र सरकार को न तो संविधान की, न संवैधानिक संस्थाओं की और न ही संवैधानिक पदों की कोई परवाह है.
आज नहीं तो कल पूरी बात सामने आएगी- पायलट
पायलट ने कहा, “जल्दबाजी में पर्दे के पीछे चुपचाप तरीके से इस्तीफे लिए जा रहे है, लोगों को हटाया जा रहा है. इन कारणों का खुलासा सरकार को करना चाहिए. मुझे लगता है कि आज नहीं तो कल पूरी बात सामने आएगी और कारण पता चलेंगे.”
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि उनका व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन कुछ मसला जरूर है. क्योंकि उपराष्ट्रपति देश में राष्ट्रपति के बाद नंबर दो का संवैधानिक पद है. भाजपा व केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का और संवैधानिक पदों का कभी मान सम्मान किया नहीं है.
बोले- कुछ न कुछ पर्दे के पीछे हुआ है
उन्होंने कहा, “बिना वजह कुछ नहीं होता है. निश्चित रूप से कुछ न कुछ घटनाक्रम पर्दे के पीछे हुआ है. सरकार को खुलासा करना चाहिए ऐसी क्या विशेष परिस्थितियां थीं, जहां पर किसान पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति को अचानक अपना पद छोड़ना पड़ा.?” केंद्र की नीतियों पर बात करते हुए कहा कि जो लोग युवाओं की बात करते हैं, उन्हें उनके लिए काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं है क्योंकि वह विदेश यात्राओं में बहुत व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में क्यों जुट रहे हैं राजस्थान के कांग्रेस नेता, डोटासरा पहुंचे... गहलोत और पायलट भी होंगे शामिल