नरेश मीणा की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी, सड़क पर उतरा जनसैलाब

नरेश मीणा की ओर से पहले 14 फरवरी और फिर 30 मई को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी. लेकिन दोनों बार अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नरेश मीणा के समर्थकों की भीड़

Rajasthan News: टोंक के चर्चित समरावता थप्पड़ कांड में आरोपी नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी तीसरी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी, जिसके बाद जयपुर में उनके समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. नरेश मीणा की जमानत की खबर मिलते ही जयपुर के त्रिवेणी नगर इलाके में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे जहां आतिशबाज़ी की गई और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई.

समर्थकों का उत्साह इतना अधिक था कि पूरे क्षेत्र में नारेबाजी और जश्न का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार नरेश मीणा सोमवार को जेल से बाहर आएंगे, जिसके लिए समर्थकों ने भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा था थप्पड़

13 नवंबर 2024 को टोंक जिले के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद इलाके में आगजनी, तोड़फोड़ और भारी तनाव फैल गया था. प्रशासन को हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती करनी पड़ी थी.

Advertisement

तीसरी कोशिश में मिली राहत

नरेश मीणा की ओर से पहले 14 फरवरी और फिर 30 मई को राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी. लेकिन दोनों बार अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी. अब जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने तीसरी जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें राहत दी है. नरेश मीणा की ज़मानत को उनके समर्थक राजनीतिक वापसी की शुरुआत मान रहे हैं. अगले 48 घंटों में समर्थकों का बड़ा जुटान संभावित है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Naresh Meena: हाई कोर्ट के फैसले के बाद भावुक हुए वकील फतेहराम मीणा, 8 महीने बाद नरेश मीणा को मिली ज़मानत

Topics mentioned in this article