Naresh Meena: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई आज

Naresh Meena:  एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की जमानत याच‍िका पर 17 द‍िसंबर को सुनवाई होनी थी. लेकिन, लेक‍िन सुनवाई नहीं हो पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naresh Meena: नरेश मीणा की जमानत याच‍िका आज (23 द‍िसंबर) को सुनवाई होगी. ज‍िला सेशन न्‍यायाधीश के सामने सुनवाई होगी. नरेश मीणा सह‍ित 18 आरोप‍ियों की जमानत पर सुनवाई होगी. 13 नवंबर को टोंक के देवली उन‍ियारा व‍िधानसभा में उप-चुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. मतदान खत्‍म होने के बाद पुल‍िस नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने गई तो आगजनी और ह‍िंसा हो गई थी. नरेश मीणा के समर्थकों ने पुल‍िस पर पथराव कर दिया था और गाड़‍ियों को जला द‍िया था.  

नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई क्यों टली

मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका केस डायरी नहीं पहुंचने के कारण टली. बताया गया कि नरेश मीणा की केस डायरी हाईकोर्ट में थी. सुनवाई के दौरान केस डायरी टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में नहीं पहुंच सकी. इस कारण नरेश मीणा सहित समरावता हिंसा के 18 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई.  

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ठोकी थी ताल

उल्लेखनीय हो कि देवली उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में नरेश मीणा निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. इस उपचुनाव से पहले तक नरेश मीणा कांग्रेस में थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया था. विधानसभा उपचुनाव मतदान के दिन देवली उनियारा के समरावता में एक बूथ पर फर्जी मतदान कराने वाले एसडीएम अमित चौधरी को उन्होंने जोरदार थप्पड़ मार दिया था. 

थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल

एसडीएम अमित चौधरी थप्पड़ मारने की घटना ने खूब तुल पकड़ा. घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसके बाद प्रशासन पर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का दवाब बढ़ा. आरएएस अधिकारियों के प्रदर्शन के बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और लोगों के बीच जमकर झड़प हुई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रणथंभौर में बाघ टी 2309 की मौत, दोपहर बाद शव का होगा अंतिम संस्‍कार