विज्ञापन

जेल से छूटने के बाद क्या है नरेश मीणा का प्लान? मीणा के लिए 'नंबर-14' बना अजब संयोग

समरावता गांव पंहुचकर नरेश मीणा रामायण की चौपाई "रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाये" से अपनी बात रखते हुए कहा कि सनातन मान्यताओं के अनुसार किसी का स्वागत सत्कार अस्वीकार नहीं करना चाहिए.

जेल से छूटने के बाद क्या है नरेश मीणा का प्लान? मीणा के लिए 'नंबर-14' बना अजब संयोग
Naresh Meena

Naresh Meena: टोंक जिले के समरावता गांव में देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता थप्पड़ कांड ओर हिंसा आगजनी के बाद 8 महीने जेल की सलाखों के बीच गुजारने के बाद नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिली. वहीं जेल से छूटने के बाद वह सीधे समरावता गांव पहुंचे. यहां नरेश मीणा ने जनता के सामने अपना सिर झुकाया और कहा कि समरावता गांव ने मुझे नया जीवन दिया है में वचन देता हूं कि में आखिरी सांस तक श्रवण कुमार बनकर गांव के हर परिवार की सेवा करता रहूंगा. 

समरावता गांव पंहुचकर नरेश मीणा रामायण की चौपाई "रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाये" से अपनी बात रखते हुए कहा कि सनातन मान्यताओं के अनुसार किसी का स्वागत सत्कार अस्वीकार नहीं करना चाहिए. लेकिन न्यायालय के आदेशों की पालना करनी है इस लिए में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. वह न्यायालय के आदेशों की सदा पालना करूंगा, समरावता की जनता से रूबरू होते हुए नरेश मीणा ने कहा कि समरावता ने मुझे अपना बेटा माना और में बेटा बनकर ही आया हूं ओर में  बेटा हूं सदा बेटा बनकर ही रहूंगा .

नरेश मीणा के लिए 14 नंबर बना अजब संयोग

नरेश मीणा के लिए 14 तारीख का अजब संयोग बना है. 8 माह पूर्व 14 नवंबर को ही हुई थी नरेश की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं 8 महीने बाद सोमवार 14 जुलाई को ही जमानत पर रिहा हुए जिसके बाद वह जेल से सीधे समरावता गांव पंहुचे इससे पहले टोंक में एससी एसटी कोर्ट में जमानत की औपचारिकता पूरी की गई.

नरेश मीणा बताया आगे का प्लान

नरेश मीणा ने खुद बताया कि उन्हें शर्तों पर जमानत मिली है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि महीने की हर 25 तारीख को नगरफोर्ट थाने में हाजिरी लगाऊंगा, किसी भी तरह के जश्न में किसी तरह की बात नहीं करूं. यही वजह है कि रास्ते में कई लोग माला और साफा लेकर खड़े थे. लेकिन किसी की माला और साफा पहन नहीं सका. अब मैं देव धाम जोधपुरिया जाऊंगा. मंगलवार को बाबा खाटू श्याम जाऊंगा उसके बाद एक दिन और कुछ घंटे के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक आपके गांव में रहूंगा और यहां रहकर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा.

य़ह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा के रिश्तों को लेकर बड़ा अपडेट! कैबिनेट मीटिंग में दिखा बदला-बदला मिजाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close