विज्ञापन

Rajasthan: नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए आंदोलन की चेतावनी, 20 जुलाई को जयपुर में जुटेंगे समर्थक

Rajasthan: राजस्‍थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा फ‍िर चर्चा में हैं. उनके समर्थकों ने बड़ा ऐलान क‍िया है.

Rajasthan: नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए आंदोलन की चेतावनी, 20 जुलाई को जयपुर में जुटेंगे समर्थक
नरेशा मीणा की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Rajasthan: एसडीएम को थप्‍पड़ मारने वाले नरेश मीणा करीब 8 महीने से जेल में बंद हैं. उनकी र‍िहाई के ल‍िए समर्थक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. व‍िधानसभ घेराव की चेतावनी दी है. 20 जुलाई को आंदोलन शुरू होगा. 11 जुलाई को बैठक करके आंदोलन की रणनीत‍ि बनाएंगे. जयपुर में नरेश मीणा के समर्थक मनोज मीणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके जानकारी दी.

एसडीएम को जड़ा था थप्पड़ 

देवली-उन‍ियारा में उप-चुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 को नरेशा मीणा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. मतदान समाप्‍त होने के बाद पुल‍िस ज‍ब नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने के ल‍िए समरावता गई तो लोग भड़क गए. पुल‍िस पर पत्‍थरबाजी की और गाड़‍ियों को फूंक द‍िया. अगले द‍िन भारी पुल‍िस बल नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने पहुंची. करीब 8 महीने से नरेश मीणा जेल में हैं.

समर्थक रिहाई के लिए करेंगे आंदोलन 

अब समर्थक नरेश मीणा की रिहाई के ल‍िए आंदोलन करेंगे. जयपुर में नरेश के समर्थक मनोज मीणा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में 11 जुलाई को मीट‍िंग की घोषणा की, ज‍िसमें 20 जुलाई का जयपुर में आंदोलन करने पर रूपरेखा तैयार की जाएगी. व‍िधानसभा घेरने की चेतावनी दी. मनोज मीणा ने कहा क‍ि सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के प‍िता से वादा क‍िया था क‍ि एक महीने में र‍िहाई हो जाएग. उसके बाद चार महीने बीत चुके हैं, अब तक उनकी र‍िहाई नहीं हुई.

मनोज का दावा- क‍िरोड़ी लाल मीणा भी करेंगे मदद

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मनोज मीणा ने बताया क‍ि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल आंदोलन में समर्थन देने के लिए कहा है. उनका दावा है क‍ि डॉ. क‍िरोड़ी लाल मीणा भी सरकार में रहकर पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा क‍ि क‍िरोड़ी लाल ने पहले भी मदद की है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में साइंस टीचरों ने दो महीने में बना दीं 15 करोड़ कीमत की खतरनाक ड्रग्स, NCB का बड़ा खुलासा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close