नरेश मीणा को सेशन न्यायालय ने दिया झटका, न्यायाधीश ने कहा- 'सामान प्रकृति के मामले दर्ज विचार करना होगा'

राजस्थान के झालावाड़ में पीपलोदी स्कूल हादसे के बाद जिला अस्पताल में हंगामा और राजकार्य में बाधा के मामले में नरेश मीणा की जमानत याचिका को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोर्ट में हुई नरेश मीणा की पेशी.

Rajasthan News: राजस्थान में SDM थप्पड़ कांड और झालावाड़ के पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे के बाद जिला अस्पताल में हुए हंगामे और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपी नरेश मीणा को झालावाड़ जिला और सेशन न्यायालय ने एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. जिसके बाद मंगलवार को अदालत ने नरेश मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिससे अब उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में ही रहना पड़ेगा. 

जमानत याचिका पर करना होगा विचार

मामले में जानकारी देते हुए सेशन न्यायालय के लोक अभियोजक नरेंद्र तोमर ने बताया कि पीपलोदी स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा तथा उसके साथियों के द्वारा जिला अस्पताल में हंगामा तथा राज कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी. इस मामले को लेकर सेशन न्यायालय ने मंगलवार को नरेश मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

इसके बाद न्यायाधीश ने अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी पर इससे पहले समान प्रकृति के कई मामले दर्ज हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सामान प्रकृति के मामले दर्ज होने पर आरोपी को जमानत देने से पहले न्यायालय को विचार करना चाहिए. ऐसे में अब उनके समर्थकों की निगाह हाईकोर्ट पर जाकर टिक गई है. इससे पहले नरेश मीणा के सह आरोपी रहे जयप्रकाश और मुरारी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

यह था पूरा मामला

झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की इमारत गिरने के बाद घायल बच्चों का झालावाड़ के अस्पताल में उपचार किया जा रहा था. जहां  कथित रूप से नरेश मीणा और उनके साथियों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया और साथ ही उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के गंभीर आरोप भी लगे हैं.  

Advertisement

मामले की शिकायत जिला अस्पताल के डीन और अधीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में नरेश मीणा सहित जयप्रकाश, मुरारी, गोलू मीणा और प्रदीप के नाम शामिल किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- RSSB ने जारी की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की नई तारीख, 31 अगस्त को होने वाला एग्जाम स्थगित

Advertisement