Kota: टोंक के बाद कोटा में भी नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया बवाल, सरकार को दी खुली चेतावनी

Naresh Meena Slapping Case: प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय पर नरेश मीणा की रिहाई नहीं की गई तो सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naresh Meena in Jail: राजस्थान के देवली उनियारा थप्पड़ कांड मामले के बाद भड़की हिंसा का मामला हाड़ौती में भी गरमा गया है. जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं. मीणा की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार, 16 नवंबर को कोटा (Kota) कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन हुआ. समर्थकों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद एडीएम सिटी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. समर्थकों ने नरेश मीणा को तुरंत जेल से रिहा करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय पर नरेश मीणा की रिहाई नहीं की गई तो सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा. 

ऑनलाइन हुई थी नरेश मीणा की पेशी

वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से कानून-व्यवस्था को उनके समर्थक चुनौती दे रहे हैं. उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए स्थान चुनने की बात हो रही थी. लेकिन पुलिस-प्रशासन ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंता जताई थी. जिसके बाद नरेश मीणा को ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं ऑनलाइन कोर्ट में पेशी के बाद जानकारी दी गई है कि नरेश मीणा को जेल भेजने का आदेश दिया गया है. 

Advertisement

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं निर्दलीय उम्मीदवार

नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. दूसरी ओर नरेश मीणा के वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. वकीलों का कहना है कि हमें यह भी नहीं पता है कि नरेश मीणा कहां हैं और किस हाल में हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि वकील लाखन मीणा ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि नरेश मीणा के साथ मारपीट की जा रही है और जिस अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह खुद नरेश मीणा के साथ मारपीट कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा की हरकत से नाराज हैं किरोड़ी लाल मीणा, बोले- 'मैंने कभी जनता का दुरुपयोग नहीं किया'

Advertisement