Rajasthan Strike: राजस्थान में थप्पड़कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर गए, सरकारी कामकाज हुआ ठप

Pen Down Strike in Rajasthan: नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के विरोध में 927 आरएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं. उनके साथ ही 10 हजार पटवारियों ने भी कामकाज छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naresh Meena News: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) के एसडीएम को थप्पड़ मारने से नाराज 927 आरएएस अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं. उनके साथ ही 10 हजार पटवारियों, 13000 रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15000 ग्राम सेवक संघ समेत करीब 35-40 हज़ार कर्मचारियों ने भी कामकाज छोड़ दिया है. कई जिलों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों (RAS) ने ज्ञापन भी दिया.

जोधपुर में सुबह 9:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अधिकारी इकठ्ठा हुए. RAS एसोसिएशन के जोधपुर के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा. अधिकारियों ने अपने ज्ञापन में नरेश मीणा की तत्काल गिरफ्तारी के साथ ही चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले आधिकारिक के साथ मारपीट करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की. 

'जब तक कार्रवाई नहीं, तब तक जारी रहेगी हड़ताल'

अधिकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे. ना केवल राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बल्कि अधीनस्थ सेवा के अधिकारी और तमाम सरकारी अधिकारी उनके साथ है. इस दौरान अजीत सिंह (एडीएम), जवाहर चौधरी, भागीरथ चौधरी, सुरेंद्र सिंह पुरोहित समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

सीएम से बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा

वहीं, कोटा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन में प्रशासनिक अधिकारी पर हाथ उठाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. मीडिया से बातचीत में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल गिरता है. अगर दोषी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के निर्देश अनुसार आंदोलन किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'मैं पायलट-किरोड़ी जैसा बनना चाहता हूं', SDM को थप्पड़ मारने के बाद समरावता में बोले नरेश मीणा