Bharatpur News: सामुदायिक शौचालय के वॉश बेसिन में रखा था तिरंगा, वीडियो वायरल हुआ तो भड़के लोग

जानकारी के मुताबिक भुसावर स्थित नगर पालिका द्वारा बनाए गए अंबेडकर भवन के सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को शौचालय के वाश बेसिन में रख रखा था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उसे वहां से हटा दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सामुदायिक शौचालय के वॉश बेसिन में रखकर अपमान करने का मामला सामने आया है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों ने तिरंगे को वॉश बेसिन से उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया. पूरा मामला सामने आने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, भुसावर स्थित नगर पालिका द्वारा बनाए गए अंबेडकर भवन के सामुदायिक शौचालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को शौचालय के वाश बेसिन में रख रखा था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उसे वहां से हटा दिया गया. 

भारत देश में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को अपराध माना जाता है. अगर कोई व्‍यक्ति तिरंगे का अपमान करने वाले व्‍यक्ति के खिलाफ नेशनल फ्लैग कोड के तहत सख्‍त कार्रवाई की जाती है.

भारतीय झंडा संहिता के नियमों के मुताबिक,अगर कोई व्यक्ति तिरंगे का जानबूझकर अपमान करता है तो उसे 3 साल तक कैद की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकती है. 

“तिरंगा” हम सभी भारतीयों के लिए गर्व है. ये हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है और राष्ट्रीयता और  देशभक्ति की भावना पैदा करता है. भारत का राष्ट्रध्वज केवल कपड़े से बना कोई टुकड़ा नहीं है बल्कि ये वह भावना है जो देश के लिए महान क्रांतिकारियों को त्याग करने, सैनिकों को देश रक्षा में बलिदान करने और नागरिकों को देश के विकास करने और इसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री शर्मा को धन्यवाद करने पहुंची लाभार्थी महिलाएं