Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उज्जवला योजना के लाभार्थी और बीपीएल कार्ड धारकों को घरेलु गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले से राजस्थान की महिलाओं में खुशी की लहर है. इसी के चलते शुक्रवार सुबह लाभार्थी महिलाएं सीएम शर्मा का धन्यवाद करने ओटीएस पहुंच गईं. इस दौरान महिलाओं के हाथों में तख्तियां भी नजर आ रही हैं, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शर्मा की फोटो छपी हुई है.
दरअसल, राजस्थान में नवगठित भाजपा सरकार ने अपनी गारंटी पूरे करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. राजस्थान में उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों एवं बीपीएल कार्ड धारकों को नये साल से घरेलू गैस सिलिंडर 450 रुपये का मिलेगा. इससे महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. राजस्थान की महिलाओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और वे इससे काफी खुश नजर आ रही हैं. हालांकि कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें सब्सिडी वाला सिलिंडर नहीं मिल रहा. वे भी चाहती हैं कि उन्हें भी सब्सिडी वाला सिलिंडर मिले, ताकि उनकी भी बचत बढ़े.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: उज्ज्वला गैस सिलेंडर की कीमतें कम करने के सरकार के फैसले पर महिलाओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/3icHX3DUwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
अभी तक उज्जवला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ 300 रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जा रहे थे, जो सीधा उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा होते थे. लेकिन 1 जनवरी 2024 से राज्य सरकार भी 156 रुपये की सब्सिडी देगी. यानी राजस्थान के 70 लाख लाभार्थी जब 906.50 रुपये देकर घरेलु गैस सिलेंडर बुक करेंगे तो सिलेंडर की डिलीवरी के बाद कुछ ही दिनों में 456 रुपये सरकार की तरफ से उनके खाते में सब्सिडी के तौर पर जमा कर दिए जाएंगे.
सीएम भजन लाल शर्मा ने टोंक लांबा हरिसिंहपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा था कि ‘रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना' का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिलाओं को विकसित भारत यात्रा शिविरों में पंजीयन करवाना होगा. उन्होंने आमजन से यात्रा की जानकारी अपने आस-पास के लोगों से साझा कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.