नेशनल हाईवे 927A पर दर्दनाक हादसा, JCB ने चलती बाइक पर डाला मलबा; दंपति के साथ दबा मासूम बच्चा

राजस्थान के बांसवाड़ा में नेशनल हाईवे 927A पर जेसीबी चालक की लापरवाही से सड़क मरम्मत के दौरान मलबा गिरने से एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांसवाड़ा में JCB ने एक पति-पत्नी को मलबे में दबा दिए.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है.  जहां जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 927A पर  वजवाना गांव के पास सड़क मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी से मलबा हटाने के काम में बहुत बड़ी लापरवाही हो गई. जिससे एक परिवार की जिंदगी खतरे में आ गई.

हादसे का भयानक मंजर

 जानकारी के अनुसार,  बांसवाड़ा से परतापुर की ओर जा रही एक बाइक पर सवार दंपति और उनका मासूम बच्चा उस समय हादसे का शिकार हो गए. जब जेसीबी चालक ने बिना ध्यान दिए सड़क का मलबा बाइक पर गिरा दिया. इसके बाद देखते ही देखते पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया. यह नजारा इतना भयावह था कि आसपास के लोग हैरान रह गए और तुंरन्त परिवार को बचाने के लिए भागे.

लोगों ने दिखाई तत्परता

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मलबे में दबे परिवार को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद दंपति और उनके बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. हालांकि, इस हादसे ने लोगों के बीच गुस्सा भड़का दिया. ग्रामीणों ने जेसीबी चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया.

चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गुस्साए लोगों ने जेसीबी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. काफी देर तक चले विवाद के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

यह भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, जहर खाकर दी जान; अनाथ हुए 2 बच्चे

Advertisement