JEE Main 2026: आज से शुरू हुई परीक्षा, 14.10 लाख छात्र देंगे एग्जाम; सेंटर जाने से पहले नोट कर लें ये 3 नए नियम

JEE Main Dates: बीई-बीटेक के लिए अगले 5 दिनों में 10 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी. जूते-कपड़ों से लेकर रफ शीट तक के लिए कड़े प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं, जिनका पालन न करने पर छात्रों का रिजल्ट भी रुक सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेईई-मेन 2026 शुरू: 5 दिन में 10 शिफ्टों में होगी बीई-बीटेक परीक्षा, ऑरिजनल आईडी के बिना नहीं मिलेगी एंट्री (फाइल फोटो)

Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 (JEE-Main 2026) का जनवरी सेशन आज (21 जनवरी) से शुरू हो चुका है. इस साल इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 14.10 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए NTA ने बेहद सख्त एडवाइजरी और दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और नियमों का पालन न करने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है.

परीक्षा का पूरा शेड्यूल एक नजर में

इंजीनियरिंग के सपनों को नई उड़ान देने वाली यह परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 (21, 22, 23, 24, 28, 29) तक चलेगी. रिजल्ट 12 फरवरी के आसपास जारी होने की उम्मीद है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के आयोजन को बेहद व्यापक बनाया है, जिसके तहत बीई-बीटेक पाठ्यक्रम के लिए आने वाले पांच दिनों में कुल 10 शिफ्टों में पेपर होंगे, जबकि पूरी परीक्षा प्रक्रिया कुल 11 शिफ्टों में संपन्न होगी. इस परीक्षा का जाल केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एक ग्लोबल नेटवर्क के तहत दुनिया भर के 323 शहरों में इसका आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए देश के भीतर 308 और सरहदों के पार विदेशों में 15 विशेष परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि 14.10 लाख छात्र बिना किसी बाधा के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.

एंट्री के लिए 'मस्ट फॉलो' रूल्स

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, एनटीए ने प्रवेश नियमों को लेकर स्थिति साफ कर दी है. परीक्षा केंद्र पर ऑरिजनल आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी ऑरिजनल आईडी प्रूफ ही मान्य होगा. मोबाइल में फोटो या आईडी की फोटोकॉपी दिखाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय पर ही पहुंचें. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और फोटो पहले से लगाकर ले जाएं. हस्ताक्षर वहां परीक्षक के सामने ही करने होंगे.

क्या पहनें और क्या नहीं?

मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है. 
मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इयरफोन या कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित है.
ज्योमेट्री बॉक्स, पर्स या कोई भी कागज साथ न ले जाएं. केवल पारदर्शी पेन की अनुमति है.

Advertisement

परीक्षा हॉल के अंदर का प्रोटोकॉल

हर बायोब्रेक (पानी या टॉयलेट) के लिए जाते और आते समय बायोमेट्रिक और मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य है.
रफ कार्य के लिए शीट केंद्र पर ही मिलेगी. परीक्षा खत्म होने के बाद अपना रोल नंबर लिखकर इसे पर्यवेक्षक को लौटाना होगा. परीक्षा खत्म होने पर एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को ड्रॉप बॉक्स में छोड़ना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर रिजल्ट रोका जा सकता है.

'नॉन-आधार' उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश

जिन छात्रों ने आवेदन के समय आधार वेरिफिकेशन नहीं किया था, उन्हें एडमिट कार्ड में दिया गया 'नॉन-आधार डिक्लेरेशन' भरकर ले जाना होगा. ऐसे छात्रों को एनटीए कॉर्डिनेटर से वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सावधान! राजस्थान में 16 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, देखें कहीं आपकी दवा भी इस लिस्ट में तो नहीं?