Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 (JEE-Main 2026) का जनवरी सेशन आज (21 जनवरी) से शुरू हो चुका है. इस साल इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 14.10 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए NTA ने बेहद सख्त एडवाइजरी और दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और नियमों का पालन न करने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है.
परीक्षा का पूरा शेड्यूल एक नजर में
इंजीनियरिंग के सपनों को नई उड़ान देने वाली यह परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 (21, 22, 23, 24, 28, 29) तक चलेगी. रिजल्ट 12 फरवरी के आसपास जारी होने की उम्मीद है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के आयोजन को बेहद व्यापक बनाया है, जिसके तहत बीई-बीटेक पाठ्यक्रम के लिए आने वाले पांच दिनों में कुल 10 शिफ्टों में पेपर होंगे, जबकि पूरी परीक्षा प्रक्रिया कुल 11 शिफ्टों में संपन्न होगी. इस परीक्षा का जाल केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एक ग्लोबल नेटवर्क के तहत दुनिया भर के 323 शहरों में इसका आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए देश के भीतर 308 और सरहदों के पार विदेशों में 15 विशेष परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि 14.10 लाख छात्र बिना किसी बाधा के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.
एंट्री के लिए 'मस्ट फॉलो' रूल्स
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, एनटीए ने प्रवेश नियमों को लेकर स्थिति साफ कर दी है. परीक्षा केंद्र पर ऑरिजनल आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी ऑरिजनल आईडी प्रूफ ही मान्य होगा. मोबाइल में फोटो या आईडी की फोटोकॉपी दिखाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय पर ही पहुंचें. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और फोटो पहले से लगाकर ले जाएं. हस्ताक्षर वहां परीक्षक के सामने ही करने होंगे.
क्या पहनें और क्या नहीं?
मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है.
मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इयरफोन या कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित है.
ज्योमेट्री बॉक्स, पर्स या कोई भी कागज साथ न ले जाएं. केवल पारदर्शी पेन की अनुमति है.
परीक्षा हॉल के अंदर का प्रोटोकॉल
हर बायोब्रेक (पानी या टॉयलेट) के लिए जाते और आते समय बायोमेट्रिक और मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य है.
रफ कार्य के लिए शीट केंद्र पर ही मिलेगी. परीक्षा खत्म होने के बाद अपना रोल नंबर लिखकर इसे पर्यवेक्षक को लौटाना होगा. परीक्षा खत्म होने पर एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को ड्रॉप बॉक्स में छोड़ना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर रिजल्ट रोका जा सकता है.
'नॉन-आधार' उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश
जिन छात्रों ने आवेदन के समय आधार वेरिफिकेशन नहीं किया था, उन्हें एडमिट कार्ड में दिया गया 'नॉन-आधार डिक्लेरेशन' भरकर ले जाना होगा. ऐसे छात्रों को एनटीए कॉर्डिनेटर से वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें:- सावधान! राजस्थान में 16 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, देखें कहीं आपकी दवा भी इस लिस्ट में तो नहीं?