नौक्षम चौधरी जो मिरांडा हाउस, लंदन और इटली के मिलान शहर में पढ़ीं और कामां आकर विधायक बन गईं

Nauksham Chaudhary: एक इंटरव्यू में चौधरी कहती हैं 'उनकी सैलरी सालाना 85 लाख रुपये थी. लेकिन मेवात के हालात देख कर वो उसे छोड़ने पर मजबूर हुईं, ताकि लोगों की सेवा कर सके.' 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नौक्षम चौधरी ने त्रिकोणीय मुक़ाबले में जीत दर्ज की

Nauksham Chaudhary MLA Kaman: राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटें मिली हैं. यानी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. भाजपा ने इस चुनाव में कुछ ऐसी सीटें भी जीती हैं, जहां उसे कभी कभार भी जीत हासिल होती है. ऐसी ही एक सीट है भरतपुर की कामां सीट, जहां से भाजपा की उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने चुनाव जीता है. यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस से गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहीं ज़ाहिदा खान मैदान में थीं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मुख्त्यार खान दुसरे नंबर पर रहे. बात करते हैं नौक्षम चौधरी की जो हरियाणा और राजस्थान से चुनाव लडीं. हरियाणा में हारीं, लेकिन राजस्थान में जीत गईं.

कौन हैं नौक्षम चौधरी ?

नौक्षम चौधरी हरियाणा के मेवात की रहने वालीं हैं. वो 'अफसरों' के घर से आती हैं. नौक्षम चौधरी के पिता जज रहे हैं और मां आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की पुन्हाना सीट से चुनाव लड़ा. वो भाजपा की प्रत्याशी थीं. इस चुनाव में वो तीसरे नंबर पर रही थीं. उन्हें कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने हराया था. 

Advertisement

मिरांडा हाउस -लंदन और इटली का मिलान शहर 

नौक्षम चौधरी काफी पढ़े लिखे परिवार से आती हैं. उनके पिता जज रहे हैं और उनकी मां हरियाणा में आईएएस अधिकारी हैं. चाचा आईपीएस अधिकारी हैं. नौक्षम चौधरी की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर मिरांडा हाउस से हुई है, उन्होंने वहां से इतिहास की पढ़ाई की. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो इटली के मिलान शहर चली गईं, जहां उन्होंने बिजनेस और फैशन की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद लंदन में मीडिया प्रमोशन एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. नौक्षम ने सिंगापुर में नौकरी उसके बाद  2019 में नौकरी छोड़ कर हरियाणा आईं, विधानसभा चुनाव लड़ा पर हार गईं. 

Advertisement

एक इंटरव्यू में चौधरी कहती हैं, 'उनकी सैलरी सालाना 85 लाख रुपये थी. लेकिन मेवात के हालात देख कर वो उसे छोड़ने पर मजबूर हुईं, ताकि लोगों की सेवा कर सके.' 

Advertisement

एक विवादित बयान जिससे चर्चा में आईं 

प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा नौक्षम चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वो धमकी भरी बातें कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी. ऐलान कर रही हूं. हमें गोली भी चलानी आती है. हमें सारे काम आते हैं और जूते से इलेक्शन लड़ना आता है.' उनके इस बयान के बाद उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस आया, जिस पर उन्होंने कहा कि 'ऐसा उन्होंने नहीं कहा, वीडियो एडिटेड है.' 

यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा के इस गांव में है 'सरपंच दंपति' का राज, 36 साल से पति-पत्नी ही बन रहे हैं गांव के सरपंच