Bijapur Naxal Attack: बख्तरबंद गाड़ी के उड़े परखच्चे, 9 जवानों के उड़े चिथड़े, छत्तीसगढ़ में साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 9 जवानों की मौत हो गई है. जिसमें 8 जवान और 1 ड्राइवर शामिल है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IED Blsast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक नक्सली हमले (Bijapur Naxal Attack) में अर्धसैनिक बलों से भरे गाड़ी को उड़ा दिया गया. सोमवार (6 जनवरी) को CRPF के जवानों से भरी बख्तरबंद गाड़ी जा रही थी जिसे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 9 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. वहीं एक जवान घायल था लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है. वहीं अभी घायलों की पुष्टि नहीं हुई है.

इस हमले के बारे में बताया ज रहा है कि IED ब्लास्ट से जवानों के चिथड़े उड़ गए. बताया जा रहा है कि जवान संयुक्त ऑपरेशन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोपहर 2.15 बजे कुटरू थाना अंतर्गत अम्बेली गांव के पास नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ियों को उड़ा दिया गया. धमाका इतना बड़ा था कि गाड़ी समेत जवानों के चिथड़े उड़ गए.

Advertisement

3 दिन पहले किया था नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन

नक्सलियों की हमले के बाद वहां तुरंत स्थानीय प्रशासन और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे. इसके हाथ जवानों की लाशों को इकट्ठा किया गया. बताया जा रहा है कि  3 दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान भी शामिल हुए थे.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने बताया नक्सलियों को बताया कायर

बीजापुर में नक्सली हमले में 8 जवानों और ड्राइवर की मौत पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि बीजापुर की घटना नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह नक्सलियों की ओर से हताशा में किया गया हमला है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः SI Exam: एसआई भर्ती परीक्षा पर सरकार नहीं जारी कर सकेगी कोई आदेश, हाईकोर्ट ने कहा- स्टे ऑर्डर की पालना हो