Udaipur CCTV: पुलिस बैरिकेड के पास किया था छात्र पर हमला, सामने आया उदयपुर घटना का CCTV फुटेज

Udaipur Violence: उदयपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के झगड़े के दौरान का एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें हमलावर छात्र अपनी स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार होता नजर आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए झगड़े के दौरान का सीसीटीवी सामने आ गया है. इस वीडियो में हमलावर छात्र अपनी स्कूटी पर बैठकर भागता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो वारदात को अंजाम देने के बाद का है, जिसमें आरोपी छात्र स्कूल की तरफ आ रहा था. वीडियो में कुल 8 छात्र नजर आ रहे हैं. 4 स्टूडेंट्स का ग्रुप आगे चल रहा है. उनके पीछे 3 स्टूडेंट्स का ग्रुप है और आखिर में टॉपी पहले हुए हमलावर छात्र है.

चलते-चलते अचानक रुक गया

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर छात्र स्कूल की तरफ जा रहा था. मगर, अचानक वो रुक गया. इसके बाद वो वापस मुड़ा और कुछ देर बाद अपनी स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार होता नजर आया. शायद वो समझ गया था कि अगर वो स्कूल जाता तो तुरंत उसे पकड़ा जा सकता था. इसीलिए वो पहले ही मौके से अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया.

पुलिस बैरिकेड के पास हमला

NDTV ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमलावर छात्र ने स्कूटी से चाकू निकालने के बाद स्कूल से करीब 50 मीटर दूर एक मोड़ पर पुलिस बैरिकेड के पास बुलाया. इसके बाद उसने उसकी जांघ पर चाकू से 4-5 वार किए और हर बार चाकू को अंदर ही घुमा दिया. इससे घाव बड़ा हो गया और बहुत खून बहने लगा. इस हमले के बाद आरोपी छात्र चुपचाप वहां से फरार हो गया.

बाइक स्टार्ट नहीं हुई, स्कूटी से भेजा अस्पताल

जैसे-तैसे हिम्मत करके घायल छात्र स्कूल के गेट पर पहुंचा. वहां खून देकर बच्चों ने शोर मचा दिया. इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और स्टॉफ ने पहले उसे एक कुर्सी पर बैठाया और फिर वहां खड़ी बाइक पर उसे बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की. मगर बाइक स्टार्ट नहीं हुई. इसके बाद प्रिंसिपल ने अपनी स्कूटी की चाबी मंगाकर स्टॉफ को थमाई और फिर उस पर बैठाकर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- उदयपुर घटना में घायल छात्र की हालत नाजुक, जयपुर से भेजे जा रही टॉप डॉक्टर्स की टीम