NDTV Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में महिलाएं किसे देंगी वोट? युवा किसे कर रहे पसंद, सर्वे में यह आई लोगों की राय

Rajasthan Election 2023 Opinion Poll: NDTV और CSDS-Lokniti ने ओपिनियन पोल में प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं केमुद्दों को समझने की कोशिश की है और युवा इस बार क्या सोच रहे हैं? सर्वे में युवा मतदाताओं का मन टटोला गया है, कि इस बार के चुनाव में वो किस राजनैतिक दल को पसंद कर रहे हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NDTV CSDS Rajasthan Opinion Poll: महिलाएं किसे देंगी वोट, युवा किसके साथ?

NDTV Rajasthan Opinion Poll: देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में सियासी बिसात बिछ चुकी है. 25 नवंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में NDTV और CSDS-Lokniti ने ओपिनियन पोल किया है. प्रदेश की जनता से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय ली गई है. महंगाई, बेरोज़गारी, CM फेस, रुझानों के बारे में सर्वे किया है. साथ ही महिलाओं और युवाओं के मुद्दे जानने की कोशिश की है. कौनसे मुद्दे उन्हें प्रभावित करते हैं? और किस आधार पर वो आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे? 

NDTV ने अपने सर्वे में पाया कि प्रदेश में करीब 45 फीसदी महिला वोटर भाजपा के काम से खुश हैं. यानी महिलाओं का 45 फीसद वोट भाजपा की तरफ जा सकता है. वहीं कांग्रेस के पाले में लगभग 39 फीसदी महिला मतदाता जा सकती हैं. राजस्थान में महिला अत्याचार की बात भाजपा उठाती रही है. भाजपा आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस सरकार में सबसे ज़्यादा महिला अत्याचार के मामले हुए हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस ने महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन और 500 रुपए घरेलू सिलेंडर दिए हैं. इस चुनाव में जिन सात गारंटियों का कांग्रेस ने वादा किया है उनमें से एक परिवार की महिला मुख्या को 10 हजार रुपए देने का भी है. 

Advertisement

वहीं पुरुष मतदाताओं की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक करीब 45 फीसदी मतदाता भाजपा के पाले में जाते दिखाई दे रहे हैं वहीं कांग्रेस के पक्ष में लगभग 35 फीसदी मतदाता जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

अगर प्रदेश के युवाओं की बात की जाये तो सर्वे के मुताबिक करीब 45 फीसदी युवा मतदाता भाजपा के पक्ष में जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ करीब 35 फीसदी मतदाता जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा रहा है. लगभग हर परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले सामने आये. जिसकी वजह से युवा बेरोज़गारी में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कांग्रेस सरकार यह दावा करती रही है कि उन्होंने प्रेदश के युवाओं को पांच साल में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं.

यह भी पढ़ें- NDTV Rajasthan Opinion Poll: दलित, राजपूत और जाट वोटर किसके पाले में जाएंगे, सर्वे में हुआ ये खुलासा