
NDTV Rajasthan Opinion Poll: देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में सियासी बिसात बिछ चुकी है. 25 नवंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में NDTV और CSDS-Lokniti ने ओपिनियन पोल किया है. प्रदेश की जनता से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय ली गई है. महंगाई, बेरोज़गारी, CM फेस, रुझानों के बारे में सर्वे किया है. साथ ही महिलाओं और युवाओं के मुद्दे जानने की कोशिश की है. कौनसे मुद्दे उन्हें प्रभावित करते हैं? और किस आधार पर वो आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे?
NDTV ने अपने सर्वे में पाया कि प्रदेश में करीब 45 फीसदी महिला वोटर भाजपा के काम से खुश हैं. यानी महिलाओं का 45 फीसद वोट भाजपा की तरफ जा सकता है. वहीं कांग्रेस के पाले में लगभग 39 फीसदी महिला मतदाता जा सकती हैं. राजस्थान में महिला अत्याचार की बात भाजपा उठाती रही है. भाजपा आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस सरकार में सबसे ज़्यादा महिला अत्याचार के मामले हुए हैं.
वहीं कांग्रेस ने महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन और 500 रुपए घरेलू सिलेंडर दिए हैं. इस चुनाव में जिन सात गारंटियों का कांग्रेस ने वादा किया है उनमें से एक परिवार की महिला मुख्या को 10 हजार रुपए देने का भी है.

वहीं पुरुष मतदाताओं की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक करीब 45 फीसदी मतदाता भाजपा के पाले में जाते दिखाई दे रहे हैं वहीं कांग्रेस के पक्ष में लगभग 35 फीसदी मतदाता जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अगर प्रदेश के युवाओं की बात की जाये तो सर्वे के मुताबिक करीब 45 फीसदी युवा मतदाता भाजपा के पक्ष में जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ करीब 35 फीसदी मतदाता जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा रहा है. लगभग हर परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले सामने आये. जिसकी वजह से युवा बेरोज़गारी में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कांग्रेस सरकार यह दावा करती रही है कि उन्होंने प्रेदश के युवाओं को पांच साल में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं.
यह भी पढ़ें- NDTV Rajasthan Opinion Poll: दलित, राजपूत और जाट वोटर किसके पाले में जाएंगे, सर्वे में हुआ ये खुलासा