निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए NDTV के 3 पत्रकार हुए सम्मानित, ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए मिला पुरस्कार

Ground Reporting Award: NDTV की राजस्थान रिपोर्टिंग टीम को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है. इसमें 3 अलग-अलग जिलों के पत्रकार जहीर अब्बास उसमानी, रियाज खान और अरुण हर्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के लिए सम्मानित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NDTV के रिपोर्टर को मिला अवॉर्ड

NDTV Rajasthan Ground Reporting Award: राजस्थान में NDTV की रिपोर्टिंग टीम ने अपनी सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता से एक नई मिसाल कायम की है. इन पत्रकारों ने ग्राउंड जीरो पर जाकर कई ऐसे मुद्दों को उजागर किया है, जिनके बारे में पहले किसी ने सोचा भी नहीं था. NDTV की रिपोर्टिंग टीम ने दिखा दिया है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें देने का माध्यम नहीं बल्कि समाज में बदलाव लाने का एक शक्तिशाली हथियार भी हो सकती है. इन पत्रकारों की बदौलत कई लोगों को न्याय मिला है और प्रशासन को कई गंभीर मुद्दों पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इसमें डीडवाना के रिपोर्टर जहीर अब्बास उसमानी, झालावाड़ के रिपोर्टर रियाज खान और जोधपुर के रिपोर्टर अरुण हर्ष का नाम शामिल है, जिन्हें अपने बेहतर रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया है.

डीडवाना के रिपोर्टर जहीर अब्बास उसमानी हुए सम्मानित

NDTV राजस्थान के डीडवाना संवाददाता जहीर अब्बास उसमानी को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीडवाना जिला प्रशासन द्वारा सम्मान व पुरस्कार से नवाजा गया है. NDTV के माध्यम से जहीर अब्बास ने जनहित से जुड़े अनेक मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement

जहीर अब्बास उसमानी ने सांभर झील में बॉटलिज्म से पक्षियों की मौत की सिलसिलेवार एक्सक्लूसिव और ग्राउंड रिपोर्टिंग की. वहीं डीडवाना शहर की सीवरेज पानी भराव की समस्या पर भी ग्राउंड रिपोर्ट की, जिस पर NGT ने संज्ञान लिया. साथ ही फसलों में कीट लगने से किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी रिपोर्टिंग कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement

पत्रकार जहीर अब्बास हुए सम्मानित

इससे पहले भी जहीर अब्बास उसमानी को शम्भू शेखर सक्सेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार, राज्य स्तरीय उत्थान अवार्ड, राजस्थान पत्रिका झाबरमल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार सहित पत्रिका समूह से बेस्ट ब्यूरो रिपोर्टिंग के लिए 7 बार पत्रकारिता पुरस्कार मिल चुके हैं. राजस्थान की जनरल नॉलेज की किताबों में भी जहीर अब्बास उसमानी से संबंधित प्रश्न पूछे जा चुके हैं.

Advertisement

झालावाड़ के रिपोर्टर रियाज खान हुए सम्मानित

एनडीटीवी राजस्थान के झालावाड़ रिपोर्टर रियाज खान को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झालावाड़ के श्रीमती विजयाराजे सिंधिया खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. रियाज को यह सम्मान उनके द्वारा एनडीटीवी के माध्यम से किए गए कई बड़े खुलासों एवं आमजन से जुड़े मुद्दों और अनछुए पहलुओं को खबरों के माध्यम से उजागर करने के लिए दिया गया है. 

24 जुलाई 2024 को रियाज ने एक खबर के माध्यम से झालावाड़ जिले की मनोहर थाना स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 10 करोड़ से अधिक राशि का घोटाला होने से संबंधित समाचार प्रकाशित किया. इसके बाद जांच चली और कई अधिकारियों को हटाया गया. घोटाला सरकारी योजनाओं की राशि के माध्यम से किया गया था जिसमें घोटाले की राशि को अब रिकवर किया जा रहा है.

पत्रकार रियाज खान हुए सम्मानित

साढ़े छह करोड़ साल पुरानी ज्वालामुखी लावा से बनी बेसाल्ट की चट्टानों को आमजन और सरकार के समक्ष लाया गया, जिनको अब तक सिर्फ मेसेनरी स्टोन के नाम पर तोड़ कर ले जाया जा रहा था. एनडीटीवी द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद अब यह चट्टानें इंटेक की भू विरासत में शामिल है और यहां से निकलने वाले पत्थर की रॉयल्टी अब सरकार को 30 रुपये टन के बदले 300 रुपये टन मिलने लगी है.

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की मनमानी ड्यूटी और आम जनता की परेशानी को लेकर एक रिपोर्ट प्रसारित की गई, जिसके तुरंत बाद सरकार और प्रशासन एक्शन में आया. कई चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई और जनता को राहत मिल रही है.

झालावाड़ के सीमावर्ती कोटा जिले के सुकेत अस्पताल में गर्मी से 2 बच्चों की मौत के मामले में प्रसारित ग्राउंड रिपोर्ट के बाद सरकार एक्शन में आई और 14 चिकित्साकर्मियों को कार्रवाई से गुजरना पड़ा. 

इसके अतिरिक्त मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, अफीम की खेती, संतरे के उत्पादन, कोटा स्टोन एवं अन्य कई प्रकार की जन समस्याओं को लेकर लगातार काम किया गया. साथ ही साल 2023-24 में लंपी वायरस की खबर सबसे पहले झालावाड़ से चलाई गई.

जोधपुर के पत्रकार अरुण हर्ष को माणक अलंकरण पुरस्कार

जोधपुर के NDTV के वरिष्ठ पत्रकार और संभाग प्रमुख अरुण हर्ष को दैनिक जलते दीप की ओर से दिए जाने वाले माणक अलंकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. अरुण हर्ष अरुण ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत में कारगिल शहीदों की अंतिम यात्रा, सलमान खान का हिरण शिकार प्रकरण, वन्य जीव कानून का उल्लंघन कर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक की ओर से अपने आवास पर हिरण रखने सहित बाड़मेर जिले के कवास में आई बाढ़, मेहरानगढ़ दुर्ग में हुए हादसे, जर्मन महिला के साथ हुए रेप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रमुखता से उठाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

NDTV के रिपोर्टर अरुण हर्ष

महिला सुरक्षा पर भी किया बेहतरीन काम

अरुण ने साल 2024 में लगातार शहर में हो रहे नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर रिपोर्टिंग की. इसके चलते पुलिस भी हरकत में आई. शहर में महिला सुरक्षा को लेकर जोधपुर पुलिस की ओर से कालीका यूनिट का गठन किया गया. अरुण की पत्रकारिता का ही असर है कि यह कालिका यूनिट जोधपुर के अलग-अलग हिस्सों, स्कूलों, गली मोहल्ले में जाकर महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें- Republic Day Parade 2025: दिल्ली में लाल किले पर दिखेगी झांकी 'सोणो राजस्थान', होगी विरासत से विकास तक की कहानी