Republic Day Parade: 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड पर पूरे देश की निगाहें टिकी होती है. भारत की तीनों सेना के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों और विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी इस परेड में आकर्षण का केंद्र होती है. इस साल 26 जनवरी की परेड में राजस्थान की झांकी (Rajasthan Tableau) भी पेश होगी. जिसे अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. राजस्थान की झांकी में तीज, गणगौर त्योहारों के चित्रण के साथ-साथ शेखावटी की प्राचीन हवेलियों को भी प्रदर्शित किया गया है. राजस्थान की झांकी की थीम विरासत और विकास रखी गई है.
परेड की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
दरअसल 26 जनवरी की परेड में दिल्ली में राजस्थान की कला और संस्कृति इस झांकी के जरिए नज़र आएंगी. दिल्ली में परेड के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परेड में इस बार राजस्थान की संस्कृति के अलग अलग रंग दिखाई देंगे.
राजस्थान की कला-संस्कृति और विकास यात्रा
26 से 31 जनवरी तक दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में राजस्थान की कला संस्कृति और विकास यात्रा की थीम पर बनी झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी. इसकी थीम 'विरासत और विकास' रखी गई है. इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध तीज और गणगौर त्योहारों का चित्रण किया जाएगा.
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में बनाई जा रही 40 फुट लंबी झांकी
दिल्ली छावनी परिसर मैदान में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में बनाई जा रही 40 फुट लंबी झांकी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस झांकी में राज्य की सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ जल संरक्षण और सौर ऊर्जा में प्रगति को भी दर्शाया जाएगा.
शेखावाटी की प्राचीन हवेलियां भी झांकी में शामिल
झांकी में राजस्थान का गौरव माने जाने वाले शेखावाटी की प्राचीन हवेलियों को प्रदर्शित किया जाएगा. दीवार चित्रों और भित्ति चित्रों से सजी इन हवेलियों को राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए इन संरचनाओं को संग्रहालयों में बदलने के प्रयासों को उजागर करने के लिए झांकी में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें - Republic Day: राजस्थान में 26 जनवरी को किस जिले में कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट