विज्ञापन

Rajasthan: गणतंत्र दिवस पर वीरांगनाओं को किया सम्मानित, विदेशी पर्यटक भी बने समारोह के साक्षी

राजस्थान के करौली जिले में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभाओं का सम्मान हुआ.

Rajasthan: गणतंत्र दिवस पर वीरांगनाओं को किया सम्मानित, विदेशी पर्यटक भी बने समारोह के साक्षी
करौली जिले में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया.

Rajasthan News: राजस्थान में करौली जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. एडीएम हेमराज परिड़वाल ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया. कार्यक्रम में एसपी लोकेश सोनवाल, एएसपी गुमना राम, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे.

वीरांगनाओं और 38 प्रतिभाओं का सम्मान

समारोह में जिले के शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रशासन, शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 38 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों ने भी इस ऐतिहासिक समारोह को देखा और आंदन लिया.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार, मार्च पास्ट और देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं. दर्शकों ने इन कार्यक्रमों की खूब सराहना की. सरकारी योजनाओं के प्रचार को दर्शाती आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं. विद्यालयों के छात्र हाथों में तिरंगा लेकर जय हिंद के नारों के साथ रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इससे पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया.

कार्यालयों में भी ध्वजारोहण

जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ध्वजारोहण किया. कांग्रेस कार्यालय पर विधायक घनश्याम मेहर, सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. जयंतीलाल मीणा, जिला चिकित्सालय में डॉ. रामकेश मीणा तथा अन्य सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ. विभिन्न विभागों ने जन जागरूकता के लिए झांकियां प्रस्तुत कीं.

यह भी पढ़ें- डीडवाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला; 100 मीटर तक घसीटी स्कूटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close