कैसे लौटेगा शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों का वैभव? NDTV राउंडटेबल में विशेषज्ञों ने सुझाए ये विकल्प

NDTV ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आए हवेली मालिकों, होटल संचालकों और विरासत संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों के साथ राउंडटेबल बातचीत की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेखावाटी की 600 से अधिक हवेलियों के सौंदर्यीकरण पर काम शुरू हो चुका है.

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण के लिए व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है. बजट में 600 से अधिक हवेलियों के सौंदर्य और वैभव को लौटाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. सरकार का दावा है कि यह पहल केवल इमारतों को संवारने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शेखावाटी की सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जीवंत करेगी. इस संबंध में 'NDTV राउंडटेबल' में मंथन हुआ. NDTV राजस्थान की यह पहल महज़ चर्चा नहीं, बल्कि सरकार तक ज़मीनी हकीकत और व्यावहारिक सुझाव पहुंचाने की कोशिश है. इस सेक्टर से जुड़े लोगों से संवाद कर यह जानने की कोशिश की कि विरासत संरक्षण को भविष्य के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है.  

पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं पर करना होगा फोकस

इस राउंडटेबल चर्चा में यह बात स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आई कि केवल हवेलियों का संरक्षण पर्याप्त नहीं है. जहां हवेलियां हैं, वहां पर्यटन को टिकाऊ बनाने के लिए सुविधाओं की काफी जरूरत है. ऐसी जगहों पर साफ-सफाई, सड़क कनेक्टिविटी, स्थानीय रोज़गार और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले नए विकल्पों पर भी समान रूप से काम करना होगा.

होटल संचालक और हवेली मालिकों ने रखी राय

आज शेखावाटी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की 10 हजार से अधिक प्राचीन हवेलियां अपने मूल स्वरूप में लाने की जरूरत है. इसी उद्देश्य से NDTV ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आए हवेली मालिकों, होटल संचालकों और विरासत संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों के साथ राउंडटेबल बातचीत की. 

यह भी पढ़ेंः पटवारी भर्ती परीक्षा-2025 भी विवादों के घेरे में? राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को किया तलब

Advertisement