नीला ड्रम अब बना बजरी माफियाओं के लिए सुरक्षा कवच, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अब नीले ड्रम का इस्तेमाल राजस्थान में बजरी माफिया भी खुद को बचाने के लिए करने लगे हैं. बजरी माफियाओं के लिए अब नीला ड्रम सुरक्षा कवच बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: इन दिनों नीले ड्रम की चर्चा काफी हो रही है. नीले ड्रम अपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किये जा रहे हैं. हाल में नीले ड्रम में लाश मिलने के कई खबर सामने आए हैं. हाल में राजस्थान के अलवर के खैरथल तिजार में नीले ड्रम में एक शख्स की लाश मिली, जिसकी हत्या कथित रूप से उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी. फिर दोनों ने लाश को नीले ड्रम में छिपा दिया. लेकिन अब नीले ड्रम का इस्तेमाल राजस्थान में बजरी माफिया भी खुद को बचाने के लिए करने लगे हैं. बजरी माफियाओं के लिए अब नीला ड्रम सुरक्षा कवच बन गया है. जिसका खुलासा पुलिस ने की है.

दरअसल अब बजरी माफियाओं ने नीले ड्रम को अपना सुरक्षा कवच बना लिया है. नीले ड्रम का उपयोग धौलपुर जिले में बजरी माफिया भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वाटर बॉक्स चौराहे के पास बजरी से भरे हुए दो ट्रक को पकड़ा है. एक ट्रक में नीचे बजरी एवं ऊपर नीले ड्रम रखे हुए बरामद हुए है.

Advertisement

नीले ड्रम से ढक कर चंबल से बजरी ले जा रहे थे यूपी

डीएसटी टीम के इंचार्ज प्रेम सिंह ने बताया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बजरी माफिया दो ट्रक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को भरकर उत्तर प्रदेश की तरफ ले जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर वाटर बॉक्स चौराहे के पास कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नाकाबंदी कराई गई. अवरोधक लगाकर पुलिस ने दो ट्रक गाड़ियों को रुकवा लिया. उन्होंने बताया एक ट्रक में नीचे बजरी भरी हुई थी एवं ऊपर एक दर्जन से अधिक नीले ड्रम रखे हुए थे. दूसरे ट्रक में तिरपाल से बजरी ढकी हुई थी. मौके से पुलिस ने दोनों ट्रक गाड़ियों को जब्त कर लिया है. 

Advertisement

कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया दोनों गाड़ियों से कूद कर फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दविश दे रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: नीले ड्रम में मिली लाश खोल रही नए राज, पत्नी की मौत, दूसरी महिला से अवैध संबंध...