
Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश से जुड़े मामले में नए-नए राज खुल रहे हैं. पति की हत्या के बाद पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता जिस प्रेमी जितेंद्र शर्मा के साथ घर से फरार हुई थी. उसके कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. मकान मालिक का बेटा जितेंद्र अपनी पत्नी की मौत के बाद एक पुलिसकर्मी की पत्नी को घर पर ले आया और करीब तीन साल तक दोनों साथ रहे. अब जब हंसराज की हत्या मामले में लक्ष्मी के साथ जितेंद्र गिरफ्तार हो गया तो 12 साल पहले रहस्यमय तरीके से हुई जितेंद्र की पत्नी की मौत पर भी सवाल होने लगे हैं. पुलिस मृतक की पत्नी लक्ष्मी और जितेंद्र के अतीत को भी जांच के दायरे में लाएगी.
15 अगस्त की शाम को किया कत्ल
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी लक्ष्मी और उसके आशिक जितेंद्र ने मान लिया कि उन लोगों ने हंसराज का 15 अगस्त की शाम को कत्ल किया था. हंसराज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ जितेंद्र के यहां किराए पर डेढ़ महीने से रह रहा था. वह यूपी के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर का रहने वाला था. वह यहां पर सूर्य भट्टा पर काम करने आया था और वहीं, पर मुनीमगिरी का काम कर रहे जितेंद्र शर्मा से जान पहचान हुई.
जितेंद्र ने अपने घर पर दिलवाया कमरा
बाद में हंसराज की पत्नी लक्ष्मी से जितेंद्र की बातचीत शुरू हो गई और दोनों के अवैध संबंध हो गए. लक्ष्मी और जितेंद्र के पिछले 4 महीने से अवैध संबंध थे, जब बारिश के सीजन में ईंट भट्टा बंद होने के कारण हंसराज अपने परिवार को लेकर वापस गांव ले जाने लगा तो जितेंद्र ने किशनगढ़ बास के आदर्श कॉलोनी में स्थित अपने ही घर पर कमरा दिलवाकर रोक लिया. हंसराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जितेंद्र के यहां पर करीब डेढ़ महीने से किराए पर रह रहा था.
कैसे किया मर्डर, खोले राज
वारदात के बाद पुलिस पूछताछ में पत्नी लक्ष्मी और उसका आशिक जितेंद्र ने कबूला कि हंसराज का तकिये से मुंह दबाया और हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को नीले ड्रम में रखकर उसमें नमक डाल दिया और उसे रसोई में रख दिया. फिर वहां से तीनों बच्चों के साथ लक्ष्मी और जितेंद्र फरार हो गए.
- मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी.
- लक्ष्मी काफी सजधज कर पति को समर्पित गानों पर रील बनाती थी.
- जितेंद्र की मां मिथिलेश को अपने बेटे के साथ लक्ष्मी के अवैध संबंधों के बारे में भनक तक नहीं लगी.
- मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी के अलावा अन्य महिलाओं के साथ जितेंद्र के अवैध संबंध रहे.
- जितेंद्र की 2011 में शादी हुई और उससे एक बेटा भी हुआ. 2013 में जितेंद्र की पत्नी की मौत हो हुई.
- जितेंद्र की पत्नी की मौत आज भी रहस्य का विषय है, आज भी आस पड़ोस के लोगों में दबे मुंह चर्चा होती है.
लक्ष्मी का पति हंसराज करता था मारपीट
लक्ष्मी की रील की दुनिया बड़ी चकाचौंध भरी थी. वह भले रील में भले अपने पति के प्रति प्यार लुटा रही थी, लेकिन वह उस दुनिया से अलग मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ अलग खेल कर रही थी. सोशल मीडिया पर लक्ष्मी के उन रील्स के पीछे घरेलू हिंसा, मारपीट, दर्द और बेवफाई की कहानी छिपी थी. लक्ष्मी का पति हंसराज उसके साथ काफी मारपीट करता था. लक्ष्मी ने खुद इसके बारे में जितेंद्र की मां मिथिलेश शर्मा को भी बताया था.
मकान मालकिन मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि वो औरत कभी-कभी नीचे आती थी और बात करती थी, वो कहती कि उसका आदमी इतना निकम्मा है, इतना दारू पीता है कि सब कुछ खत्म कर दिया. एक पड़ोसी ने NDTV को बताया कि 2013 में जितेन्द्र की पत्नी की कूलर में पानी भरने के दौरान करंट लगने से मौत हुई थी, लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद संदेह और बढ़ गया है.

मृतक की पत्नी लक्ष्मी और उसका प्रेमी जितेंद्र
पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ रहे अवैध संबंध
खासकर इसलिए, क्योंकि पत्नी के मौत के बाद तुरंत जितेन्द्र एक दूसरी महिला को अपने घर में रखना शुरू कर दिया था. महिला एक पुलिसकर्मी की पत्नी थी. वह 3 साल जितेन्द्र के साथ रही और फिर विवाद होने के बाद उसे छोड़ कर चली गई. इसके बाद जितेंद्र थाना गाजी की एक महिला के संपर्क में आया और उससे भी अपने घर ले आया, वह इसके साथ 5 महीने तक रही. इस दौरान पड़ोसी ये सारा घटनाक्रम देखते रहे और आपस में चर्चा करते रहे.
पड़ोसी संजीव कुमार ने बताया कि मैं काम पर गया था जब मैंने पुलिस की गाड़ियां देखी तो मैं आया, क्योंकि मेरा घर सामने ही है. जब मुझे पहचान के लिए बुलाया तो मैंने देखा ड्रम में जितेंद्र नहीं, उनका किरायदार है. उसकी पत्नी और तीन बच्चे थे, जो वारदात के बाद नहीं दिखे. यहां पर जितेन्द्र की मां पोते के साथ और वह रहते हैं. दो और बेटे हैं जो पिता के साथ रहते हैं.
दबी जुबान जितेंद्र की पत्नी की मौत पर चर्चा
फिलहाल आरोपी जितेंद्र शर्मा के अन्य महिलाओं से संबंधों को लेकर आदर्श कॉलोनी में चर्चा है. कोई कैमरे के सामने नहीं आना चाहता है, लेकिन दबी जुबान हर कोई कूलर से करंट लगने पर पत्नी की मौत, उसके बाद जितेंद्र के एक दूसरी महिला का घर में आने पर हर कोई सवाल उठा रहा है. अब इस घटना के बाद मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता और उसके आशिक जितेंद्र का अतीत जांच के घेरे में जरूर आ गया है.
यह भी पढ़ें-