Theft video goes viral: सीकर जिले के नीमकाथाना में 3 महिलाओं ने कपड़े की दुकान में चोरी की. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई. मामला सब्जी मंडी में स्थित कपड़े की दुकान का है, जहां तीनों महिलाएं कपड़े देखने के बहाने दुकान में आई और कपड़े गायब कर लिए. इस वीडियो के मुताबिक, तीनों महिलाएं पहले कपड़े की दुकान में घुसती है और व्यापारी से कपड़ा देखती है. जब महिलाओं को कपड़े पसंद नहीं आए तो व्यापारी ने दूसरे कपड़े दिखाने की बात कही. इसी दौरान चोरी की वारदात हुई.
व्यापारी व्यस्त हुआ, महिलाओं ने दिया चकमा
व्यापारी ने गोदाम में कपड़ा दिखाने के लिए महिलाओं को बुलाया. यहां महिलाओं ने गोदाम में कपड़ा देखा और वहां से कपड़ा पसंद कर किया. जब व्यापारी व्यस्त लगा तो महिलाएं चकमा देकर वहां से फरार हो गई. तीनों महिलाओं की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
भीड़ का फायदा उठाकर की चोरी
कपड़ा व्यापारी चौथमल ने बताया कि तीनों महिलाएं मुंह ढककर आई थी और कपड़े देखने लगी. कपड़े पसंद नहीं आए तो नौकर से गोदाम में कपड़े दिखाने को लेकर कहा. तीनों महिलाएं गोदाम में कपड़ा पसंद कर रही थी. उसके बाद ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर महिलाएं वहां से फरार हो गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मंदिरों और पेड़ों के नीचे चल रहे सरकारी स्कूल, डालसा की रिपोर्ट में गंभीर खुलासे