5 लाख के गहने और नकद से भरा बैग मंदिर के बाहर से उड़ा ले गया कुत्ता, पुलिस CCTV फुटेज देख रह गई हैरान

राजस्थान के एक मंदिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कुत्ते ने दर्शन करने आए श्रद्धालु के किमती बैग को गायब कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओरिजिनल CCTV फुटेज के साथ कुत्ते की प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: आपने मंदिर के बाहर से सामान चोरी होने या लूटे जाने की घटना के बारे में बहुत सुना होगा. यह काम चोर करते हैं. कई बार बंदर भी लोगों के हाथों से सामान छीन लेते हैं. लेकिन राजस्थान के एक मंदिर ऐसा मामला आया जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल नीमकाथाना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं का 5 लाख के गहनों और नकदी से भरा बैंग एक कुत्ता मुंह में दबाकर ले गया. मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को बैग नहीं मिला तो उनके होश उड़ गए. शुरुआती दौर में लगा कि कोई चोर-उच्चका बैग ले गया. लेकिन पुलिस ने छानबीन की तो मामला कुछ अलग ही निकला.

दर्शन करने गया परिवार बैग गायब

जानकारी के अनुसार नीमकाथाना के नरसिंहपुरी स्थित एक मंदिर में गुमानसिंह की ढ़ाणी के रहने वाले ओमप्रकाश सैनी अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे. दर्शन के दौरान इन श्रद्धालुओं ने अपना बैग मंदिर में पास में रख दिया, इसके बाद दर्शन करने चले गए. जब वापस लौटे तो बैग वहां से गायब मिला. पुलिस को पीड़ितों ने बताया कि उस बैग में लगभग 5 लाख के गहने और 6 हजार से अधिक की नकदी थी.

Advertisement

पुलिस ने बैग को सुरक्षित खोज निकाला

CCTV में सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर

घटना की सूचना पर गुहाला पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और संजय सिंह मौके पर पहुंचे मामले की जांच की वही मंदिर परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तो एक कुत्ता मुंह में बैग लेकर इधर-उधर हो गया. पुलिस की सहायता से श्रद्धालुओं को 5 लाख के आभूषण और 6100 रुपये से भरा बैग श्रद्धालुओं को लौटाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोटपूतली में साढ़े तीन साल की बच्ची 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Topics mentioned in this article