विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2024

कोटपूतली में साढ़े तीन साल की बच्ची 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kotputli Borwell Incident: जानकारी के मुताबिक लड़की की उम्र साढ़े तीन साल बताई जा रही है. जयपुर से बचावकर्मियों की टीमें कोटपूतली पहुंच रही हैं.

Chetna Rescue Operation: कोटपूतली के सारुंद थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल घर के अंदर कुछ दिन पहले खुदवाया गया था, लेकिन पानी नहीं निकलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. जयपुर से NDRF और SDRF की टीम कोटपूतली पहुंच चुकी है.

बोरवेल से आ रही बच्ची के रोने की आवाज

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. DYSP राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे. साथ में पुलिस जाप्ता, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात की गई. साथ ही मौके पर डॉक्टर की टीम भी मौजूद है. बचाव कार्य तेजी से जारी है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संसाधन जुटाए गए हैं. जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचने के लिए निकल चुकी है. हालांकि बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हैरत की बात है कि ऐसे मामलों में प्रशासन तभी सामने आता है जब कोई हादसा होता है. पहले भी ऐसे मामले सामने आए थे, पहले ही ऐसे हादसों को लेकर प्रशासन को एक्टिव हो जाना चाहिए था. हाल ही में दौसा के आर्यन के साथ भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिसे तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका. राजस्थान में ऐसी घटना लगातार सामने आना बेहद चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- दौसा में अब कोई बच्चा बोरवेल में नहीं गिरेगा, आर्यन की मौत के बाद कलेक्टर ने दिया यह आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close