विज्ञापन

दौसा में अब कोई बच्चा बोरवेल में नहीं गिरेगा, आर्यन की मौत के बाद कलेक्टर ने दिया यह आदेश

राजस्थान के दौसा जिले में 5 साल के आर्यन की मौत के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है.

दौसा में अब कोई बच्चा बोरवेल में नहीं गिरेगा, आर्यन की मौत के बाद कलेक्टर ने दिया यह आदेश
कलेक्टर के आदेश के बाद बोरवेल को ढ़कते हुए लोग.

Dausa Borewell accident News: राजस्थान के दौसा जिले में कुछ दिन पहले बोलवेल में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन बहुत जागरूक हो गया है.  जिसके बाद जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जिले के सभी खुल बोलवेल को ढकने के आदेश दे दिए हैं. जिससे अब किसी दूसरे आर्यन की तड़प-तड़प कर मौत नहीं हो. 

कलेक्टर ने जारी किया सर्कुलर

घटना के बाद दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है. जिला कलेक्टर ने तमाम एसडीओ को शिकायत दी है कि अपने आसपास संबंधित विभाग से संपर्क करते हुए, जितने भी बोरवेल खुले हैं उन्हें बोरवेल मालिकों से मिलकर ढकने का काम किया जाए. जिससे आगे कोई दुर्घटना नहीं हो सके.

पद ग्रहण करने के बाद का तीसरा हादसा

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव के पद ग्रहण के बाद जिले में यह तीसरा हादसा था. इसी के चलते बापी के पटवारी सीताराम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद हमने तमाम इलाके में खुले बोरवेल को देखने का काम शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द हमारे इलाके के तमाम बोरवेल ढ़क दिए जाएंगे.

57 घंटे तक बोलवेल में रहा मासूम

दरअसल, जिले के कालीखाड़ गांव की बोरवेल में गिरे आर्यन को 3 दिन तक बोरवेल में रहने और पूरे प्रयास करने के बाद भी जिंदा नहीं निकाल पाए थे. इस घटना ने पूरे प्रदेश को सदमे में डाल दिया था. क्योंकि एक 5 साल का मासूम बच्चा पूरे 57 घंटे तक बोलवेल में रहा और भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर गया. 

यह भी पढ़ें- 

दौसा बोरवेल हादसा: 57 घंटे भूखे-प्यासे रहने के बाद टूट गई आर्यन की ज़िंदगी की डोर, रेस्क्यू ऑपरेशन भी कई सवाल छोड़ गया

 3 दिन तक 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 5 साल के आर्यन की मौत, रात 12 बजे डॉक्टर्स ने की पुष्टि

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close