Dausa Borewell Accident: राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला था. इसके बाद उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. आज सुबह आर्यन (Aryan) का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आर्यन के परिजनों की नाराजगी भी सामने आ चुकी है. आर्यन की मां का कहना था कि रेस्क्यू करने की बजाय प्रशासन ने खानापूर्ति की है.
खेलने के दौरान 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
दरअसल, सोमवार को दौसा के कालीखाड़ गांव में खेलते समय मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जानकारी के मुताबिक इस बोरवेल को 3 साल पहले खुदवाया गया था. हालांकि, इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था और यह खुला हुआ पड़ा था.
दौसा हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने की मृत होने की पुष्टि
अगले ही दिन मंगलवार की देर रात को बोरवेल में 'रिंग' डालकर हाथ-पैर में रस्सी फंसाकर आर्यन को बाहर निकालने की कोशिश हुई. लेकिन ठीक से रस्सी के पकड़ नहीं बना पाने से सफलता हाथ नहीं लगी. एक के बाद एक कई प्रयास असफल होने के बाद करीब 57 घंटे बाद उसे बाहर निकाल लिया गया. उसे बाहर निकालने के तुरंत बाद एंबुलेंस से दौसा अस्पताल लाया गया. रात 12 बजे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम को 56 घंटे बाद बाहर निकाला, मां की बिगड़ी तबीयत