आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी NEET परीक्षा, परीक्षा खत्‍म होने तक हॉल में ही बैठे रहना होगा

यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी. एडम‍िट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. उम्मीदवारों को सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. लॉगिन सिस्टम तक पहुंच सुबह 8:45 बजे से मिलेगी, और उम्मीदवारों को पूरी परीक्षा के दौरान अपने निर्धारित परीक्षा हॉल में बैठे रहना होगा.

एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी लाना जरूरी 

नीट पीजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश और रैंकिंग परीक्षा है, जो विभिन्न स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष इस परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.एनबीईएमएस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को बारकोड या क्यूआर कोड वाले नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति साथ लानी होगी.

फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा 

परीक्षा केंद्र पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई), स्टेट मेडिकल काउंसिल (एसएमसी) या नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से स्थायी या अस्थायी पंजीकरण की फोटोकॉपी लानी होगी, जिसे अधिकारी जमा करेंगे. इसके साथ ही, एक वैध और मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. स्वीकार्य दस्तावेजों में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या फोटो के साथ आधार कार्ड शामिल हैं.

3 अगस्त को नई तारीख की मंजूरी मिली थी 

मूल रूप से 15 जून, 2025 के लिए निर्धारित नीट पीजी परीक्षा को एनबीई द्वारा अतिरिक्त समय के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद सात सप्ताह से अधिक समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद, 3 जून को एनबीई ने औपचारिक रूप से तिथि विस्तार के लिए आवेदन किया, जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने सहित परिचालन संबंधी चुनौतियों का हवाला दिया गया. न्यायालय ने इन चिंताओं को स्वीकार करते हुए अंततः 3 अगस्त की नई तिथि को मंजूरी दे दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ बार‍िश का कहर, जानें कब थमेगी बार‍िश; आया नया अलर्ट

Topics mentioned in this article