NEET UG Result 2024: 13 लाख से अधिक छात्र हुए क्वालिफाई, 10 को मिले 720 में से 720

रिजल्ट- परसेंटाइल आधार पर ऑल इंडिया टॉपरों की सूची जारी कर दी गई है. साथ ही केटेगरी व स्टेट टॉपर भी घोषित किए गए. 10 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जश्व मनाते स्टूडेंट्स की तस्वीर

NEET-UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2024 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया. एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर के अनुसार, 5 मई को यह परीक्षा देश-विदेश के 571 शहरों के 4750 परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में पेन-पेपर मोड में हुई थी. इस कुल 23 लाख 33 हजार 297 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से 13 लाख 16 हजार 268 (56.41 प्रतिशत) को क्वालिफाई घोषित किया गया है.

इस वर्ष सर्वाधिक 13 लाख छात्राओं और 10 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. एनटीए ने मात्र एक माह में इसका रिजल्ट घोषित कर काउंसलिंग के लिये पर्याप्त समय दे दिया है. कोटा के कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा.

Advertisement

40 छात्र-छात्राओं को AIR-1

नीट-यूजी में देश के टॉप-20 छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की. इसमें राजस्थान से तीन छात्र सौरव, आदर्श सिंह मोयल, शशांक शर्मा है. शेष 17 छात्र अन्य राज्यों से हैं. इसी तरह, टॉप-20 छात्रायें 99.9971285 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफल रही. इसमें राजस्थान से 4 छात्राएं प्रचिता, ईशा कोठारी, ईराम काजी, जाहन्वी टॉपर रहीं. शेष 16 छात्राएं अन्य राज्यों से हैं.

Advertisement

NTA ने सामान्य एवं प्रत्येक आरक्षित श्रेणी में 10-10 परीक्षार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर केटेगरी ऑल इंडिया रैंक-1 प्रदान की है. सामान्य वर्ग के 10 विद्यार्थियों वेद सुनील कुमार शेंदे, सैयद अरिफिन यूसूफ, रूप्यन मंडल, अक्षत पेंगारिया, शौर्य गोयल, प्रचिता, शैलजा एस, सौरव, दिव्यांश व गुन्मय गर्ग ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये हैं. जिसमें सामान्य वर्ग से प्रचिता एवं सौरव टॉपर हैं. इसके अतिरिक्त 11 परीक्षार्थियों को 99.997129 परसेंटाइल अंकों पर राजस्थान स्टेट टॉपर घोषित किया गया है.  

Advertisement

एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि राजस्थान के 24 शहरों में कुल 1 लाख 74 हजार 894 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 21 हजार 240 क्वालिफाई हुए हैं. कोटा में 56 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.  

2.10 लाख सीटों पर मिलेंगे प्रवेश

कॅरिअर काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार, नीट-यूजी के माध्यम से देश में MBBS के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों पर काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- NEET-2024 Result: नीट परीक्षा में रैंक 1 लाकर राजस्थान के देवेश ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Topics mentioned in this article