विज्ञापन

फिर टूटा नेपाली नौकरों का भरोसा, रिटायर्ड ASP की बहू को नशीला पदार्थ पिला लाखों के जेवर और नकदी उड़ाए

रिटायर्ड एएसपी की पुत्रवधु को घर में अकेला देख शुक्रवार को नेपाली युवक-युवती ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. दोनों ने घर के कमरों को खंगाल लाखों के जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए.

फिर टूटा नेपाली नौकरों का भरोसा, रिटायर्ड ASP की बहू को नशीला पदार्थ पिला लाखों के जेवर और नकदी उड़ाए
पुलिस हिरासत में आरोपी चोर.

Nepalese Servants Theft: नेपाल के नौकर आम तौर पर बेहद इमानदार माने जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों के नेपाली नौकरों की कुछ ऐसी करतूत की कहानियां सामने आई है, जिससे लोगों का भरोसा टूटा है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है. जहां रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर काम करने वाले दो नेपाली नौकर ने गैंग के साथ मिलकर लूट कर ली. शादी समारोह में गए रिटायर्ड एएसपी की पुत्रवधु को घर में अकेला देख शुक्रवार को नेपाली युवक-युवती ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. दोनों ने घर के कमरों को खंगाल लाखों के जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए. इस लूट में दोनों नौकर के साथ छह अन्य नेपाली युवक भी शामिल थे. ये सभी पहले पाल रोड की तरफ गए, फिर वापस पावटा कालवी प्याऊ से अलग-अलग बस में बैठकर भागे. 

ब्यावर और बिलाड़ा से पकड़ में आए चोर

इधर, पुत्रवधू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार चल रहा है. महामंदिर थाना सीआई शिवलाल मीणा ने कहा कि वारदात में शामिल सात युवक व एक महिला दो अलग-अलग बस में ब्यावर व बिलाड़ा के पास दबोच लिया गया है. देर रात तक इन आरोपियों को जोधपुर लाया गया. 

पत्नी-बेटे के साथ गांव गए थे एएसपी

बीजेएस गैलेक्सी स्कूल के पास निवासी रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह महेचा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे पत्नी व बेटे लोकेन्द्र के साथ गुरुवार की शाम छह बजे गांव के लिए निकले थे. पीछे पुत्रवधू व उसके दो बच्चे घर में अकेले थे. हमारे यहां काम करने वाली पूजा नीचे सर्वेंट क्वार्टर में थी. दिन में घर का काम करने वाला युवक राज भी घर पर ही था.

काढ़ा या ग्रीन टी पिलाकर किया बेहोश

शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सरिता ने लोकेन्द्र को फोन किया, लेकिन वह कुछ स्पष्ट नहीं बोल पा रही थी. इससे उसको शक हुआ. उसने जानने की कोशिश की कि सरिता क्या बताना चाह रही है. अस्पष्ट आवाज के साथ यह बताया कि काजल व राज ने जहरीला काढा या ग्रीन टी पिलाकर जेवरात वगैरह ले गए हैं. 

इस पर हमने आसपास रहने वाले परिचितों को सूचना देकर घर भेजा और पुलिस को भी सूचना दी. पड़ोस के लोगों ने सरिता को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी तबीयत ठीक नहीं है और इलाज चल रहा है. सरिता का फोन आने के बाद वे लोग गांव से रवाना होकर जोधपुर पहुंचे. 

सरिता मना करती रही, काजल ग्रीन टी का आग्रह करती रही

महेचा के मुताबिक वे जोधपुर आकर सीधे सरिता से मिलने पहुंचे. सरिता ने बताया कि मना करने के बावजूद काजल ने ग्रीन टी में कुछ जहरीला या नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में चली गई. इस दौरान राज व कुछ अन्य लोग भी उसके कमरे में आ गए. वे लोग कमरे की तलाशी ले रहे थे. 

सोने के कड़े, हार सहित कई सामान उड़ाए

अलमारी आदि खोलकर उनमें से कीमती सामान निकाल कर वे लोग दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग गए. उसे बेहोशी की हालत में उलटी भी हो रही थी. कुछ देर बाद वह संभली तो उसने फोन किया. सरिता के मुताबिक उसने अलमारी इत्यादि देखी तो उसमें रखे सोने के दो कड़े, प्रतापगढ़ का मीनाकारी का हार, जिसमें गोल्ड की तीन चौकोर फुलड़ियां लगी थी, वे गायब थे.

मोबाइल फेंक भागे, पुलिस से बच नहीं पाए

रिटायर्ड  एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. पहले ये लोग पाल रोड पाल बालाजी तक आए. फिर यहां अपने अन्य साथियों से फोन पर बात होने के बाद वापस कालवी प्याऊ बस स्टेंड पहुंचे. यहां मौजूद 5 अन्य युवक दो अलग-अलग बस में बैठकर निकल गए. इन्होंने मोबाइल जोधपुर में ही फेंक दिए थे ताकि पुलिस इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सके. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह की टीम ने वारदात के तरीके और इनके भागने के बारे में आसूचना एकत्रित कर इन्हें बिलाड़ा थाने के पास दस्तयाब कर लिया.

यह भी पढ़ें - नहीं थम रहा नेपाली नौकरों का विश्वासघात, नशीली कॉफी पिलाकर रिटायर्ड IRS के घर से उड़ाए लाखों के माल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close