"भांजे की सगाई हो गई अब राहुल गांधी भी जल्‍दी शादी करें," सुम‍ित बोले- शादी होगी तो सही रास्‍ते पर चलेंगे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सोमवार को सगाई कर ली. इस पर बीजेपी सरकार के मंत्री सुम‍ित गोदारा ने राहुल गांधी को सलाह दे डाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैबिन मंत्री सुमित गोदारा. (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई पर मंत्री सुम‍ित गोदारा ने कहा क‍ि अब राहुल गांधी भी शादी करें. सुम‍ित गोदारा राजस्‍थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं. सुम‍ित गोदारा जयपुर में बीजेपी मुख्‍यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने रेहान वाड्रा की सगाई पर सवाल पूछा.

"राहुल गांधी भी शादी करें" 

पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुम‍ित गोदारा ने कहा, "इसमें मैं क्या कह सकता हूं, सगाई हो रही है अच्छी बात है. शादी भी हो. हम तो यह कहेंगे राहुल गांधी की भी सगाई हो, राहुल गांधी भी शादी करें. राहुल गांधी भी शादी के बाद सही रास्‍ते पर चलेंगे. अभी वह सही नहीं चल रहे हैं. शादी होगी तो सही चलेंगे."

रेहान वाड्रा ने 29 दिसंबर को सगाई की 

रेहान वाड्रा ने सोमवार को एक प्राइवेट पार्टी में सगाई की. अब गांधी पर‍िवार राजस्‍थान के रणथंभौर में ऑफ‍िशयली सगाई करेगा. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा पर‍िवार सह‍ित रणथंभौर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है क‍ि मंगलवार (31 द‍िसंबर) को कार्यक्रम होगा.

प्रियंका गांधी के दिल के करीब है रणथंभौर

राजस्थान के रणथंभौर में प्रियंका गांधी न केवल यहां छुट्टियां बिताने आती हैं, बल्कि वह अक्सर अपने बच्चों, रेहान और मिराया के साथ छुट्टियां बिताने आती हैं. उन्हें कई बार यहां स्थानीय गाइडों और वन्यजीव विशेषज्ञों से बिना किसी तामझाम के मिलते हुए देखा गया हैं. उनके लिए रणथंभौर केवल एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि बचपन की यादों का पिटारा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी जाने वाले भक्‍तों के ल‍िए जरूरी खबर, मंद‍िर कमेटी ने ल‍िया बड़ा फैसला